Credit Cards

US Investing कर रहे हैं तो टैक्स का रखें ध्यान, वेस्टेड-क्लियरटैक्स पर स्टेप बाय स्टेप समझें US Tax Filing

अमेरिकी निवेश के लिए टैक्स रिटर्न भरना एक पेचीदा प्रक्रिया थी कैपिटल प्रॉफिट के अलावा, इंवेस्टर्स को विदेशी संपत्ति के विवरण सहित कई अनुसूचियां भी जमा करनी होती थीं हालांकि अब इस प्रक्रिया को सरल बनाने की कोशिश की गई है।

अपडेटेड May 15, 2024 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय लोग अमेरिका में भी काफी इंवेस्टमेंट कर रहे हैं।

अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश भारतीय इंवेस्टर्स के बीच तेजी से फेमस हो रहा है। इसका मुख्य कारण है अपने इंवेस्टमेंट्स का ज्योग्राफिकली रूप से डाइवर्सिफाई करना। हालांकि, अमेरिकी निवेश के लिए टैक्स रिटर्न भरना एक पेचीदा प्रक्रिया थी। कैपिटल प्रॉफिट के अलावा, इंवेस्टर्स को विदेशी संपत्ति के विवरण सहित कई अनुसूचियां भी जमा करनी होती थीं। इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, वेस्टेड ने 2020 से अपने ग्राहकों को आसान टैक्स दस्तावेज प्रदान करना शुरू कर दिया था।

सरल होगी प्रक्रिया

अब भारतीयों के लिए अमेरिकी टैक्स फाइलिंग प्रक्रिया को और भी सरल बनाने के लिए, वेस्टेड ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्लियरटैक्स के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। वेस्टेड के 2.5 लाख से अधिक इंवेस्टर अब कुछ ही क्लिक में अपने अमेरिकी निवेशों को अपने टैक्स फाइलिंग में शामिल करने के लिए क्लियरटैक्स प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकते हैं। विदेशी निवेश के लिए इस तरह का आसान टैक्स फाइलिंग सॉल्यूशन भारत में पहली बार विकसित किया गया है।


फाइलिंग के स्टेप्स

Step 1: Vested Tax Documents Screen पर File with ClearTax पर क्लिक करें।

tax1

Step 2: क्लियरटैक्स विंडो पर यदि आपके पास मौजूदा क्लियरटैक्स खाता है तो साइन अप करें या लॉग इन करें।

tax2

Step 3: एक बार जब आप लॉग इन या साइन अप करते हैं, तो आपकी सभी टैक्स जानकारी वेस्टेड से ऑटोमैटिक रूप से इंपोर्ट की जाएगी और एक समरी दिखेगी।

tax3

Step 4: आप क्लियरटैक्स पर कैपिटल गेन डैशबोर्ड में इंपोर्टेड टैक्स जानकारी को रिव्यू या इडिट कर सकते हैं।

tax4

इनकम टैक्स रिटर्न की एक्स्ट्रा जानकारी

इसके बाद इंवेस्टर को अपने इनकम टैक्स रिटर्न की एक्स्ट्रा जानकारी देनी होगी, जैसे कि पर्सनल डिटेल, आय के अन्य सोर्स, विभिन्न सोर्स से कैपिटल गेल आदि, और फिर कुछ ही क्लिक में अपना आईटीआर दाखिल करना होगा। क्लियरटैक्स DIY और एक्सपर्ट-असिस्टेड प्लान प्रदान करता है जिन्हें इंवेस्टर अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

टैक्स फाइलिंग

यह इंटीग्रेशन इस तरह से विकसित किया गया है कि निवेशक वेस्टेड या क्लियरटैक्स से अपनी टैक्स फाइलिंग शुरू कर सकते हैं और फिर भी बिना किसी परेशानी के अपने सभी टैक्स दस्तावेज हासिल कर सकते हैं। क्लियरटैक्स प्लेटफॉर्म पर कैपिटल गेन्स डैशबोर्ड पर वेस्टेड को उनके पार्टनर ब्रोकर्स में से एक के रूप में दिखाया गया है।

इंवेस्टमेंट को आसान बनाना

इसको लेकर वेस्टेड (Vested) के सीईओ वीरम शाह ने कहा, "वेस्टेड का मिशन भारतीय निवेशकों के लिए वैकल्पिक इंवेस्टमेंट को आसान बनाना है। वैश्विक शेयरों में निवेश, मुख्य रूप से अमेरिकी बाजारों के माध्यम से, भारतीय निवेशकों के लिए एक तेजी से लोकप्रिय विविधीकरण विकल्प है और हम निवेशकों के लिए प्रत्येक कदम को सहज और परेशानी मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

सिम्पलिकेशन की पावर

वहीं क्लियरटैक्स (cleartax) में बिजनेस हेड अविनाशपोलपल्ली ने कहा कि क्लियरटैक्स में हम सिम्पलिकेशन की पावर पर लगातार भरोसा करते हैं। सहज और मजबूत टैक्स फाइलिंग समाधानों के लिए क्लियरटैक्स की प्रतिष्ठा इस तथ्य का प्रमाण है कि हम भारत में लाखों टैक्सपैयर्स के लिए टैक्स फाइलिंग को सरल बनाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।