Tesla India Launch: भारत में 2BHK घर की कीमत में आपको टेस्ला कार मिल रही है। आपके पास 60 लाख रुपये आए तो आप क्या खरीदना चाहोगे। दिल्ली-एनसीआर में 2 कमरे का घर या टेस्ला कार? आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla भारत में लॉन्च हो गई है। टेस्ला का पहल शोरूम मुंबई में खोल चुका है। टेस्ला की कारों की कीमत भारत में 60 लाख रुपये से शुरू है।
क्या आपको खरीदनी चाहिए टेस्ला कार?
भारत में टेस्ला कार 60 लाख रुपये से 75 लाख रुपये में बिक रही है। तो क्या मिडिल क्लास को टेस्ला कार खरीदनी चाहिए? कार खरीदने पर डेप्रिशिएट होती है और भारत में अभी ईवी कार को चार्ज करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है। अगर आप छोटे शहरों में जाते हुए फंस जाए तो हो सकता हो आपका चार्जिंग प्वाइंट भी नहीं मिलेगा।
दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने आज भारत में आधिकारिक एंट्री कर ली है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोला है। यह भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक कार (EV) मार्केट में Tesla की शुरुआत है।
Tesla Model Y की कीमत 59.89 लाख से 75 लाख रुपये (ex-showroom) के बीच हो सकती है। इसकी कीमत पर 70% इम्पोर्ट ड्यूटी है। Tesla Model Y के दो वेरिएंट्स भारत में लॉन्च होने की संभावना है। पहला वेरिएंट Long Range RWD है, जिसकी अनुमानित रेंज 574 किलोमीटर है और यह 0 से 96 किमी प्रति घंटा की रफ्तार महज 5.4 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी संभावित शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये हो सकती है। दूसरा वेरिएंट Long Range AWD है, जिसकी रेंज थोड़ी कम 526 किलोमीटर है, लेकिन यह तेज है और 0 से 96 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 4.6 सेकंड में ले सकत है। इसकी संभावित कीमत 75 लाख रुपये तक हो सकती है।
अमेरिका में ये है टेस्ला की इस कार की कीमत
Model Y Long Range AWD की कीमत $41,490 यानी करीब 35.7 लाख रुपये
RWD वर्जन की कीमत $37,490 यानी करीब 32.2 लाख रुपये
भारत में भारी इम्पोर्ट टैक्स के कारण Tesla की कारें करीब दोगुने दाम पर बिकेंगी।
भारत में Tesla का पहला मॉडल Model Y SUV हो सकता है, जिसे Completely Built Unit (CBU) के रूप में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पहले से ही चीन और अमेरिका से करीब $1 मिलियन यानी 8.3 करोड़ रुपये की गाड़ियां और एक्सेसरीज भारत भेजी हैं, जिसमें 6 यूनिट Model Y शामिल हैं।
मुंबई में 24,566 वर्गफुट का एक्सपीरियंस सेंटर बनाया गया है। दिल्ली में दूसरा शोरूम खोलने की योजना है। फिलहाल, कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू नहीं कर रही है, लेकिन भविष्य में CKD मॉडल के जरिए असेम्बली की संभावना है।
प्रीमियम EV मार्केट में हलचल
Tesla की भारत में एंट्री से प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में बड़ी हलचल आने की उम्मीद है। हालांकि इसकी कीमत आम खरीदार की पहुंच से बाहर है, लेकिन टेक-सेवी और लक्जरी कार पसंद करने वालों के लिए यह एक स्टेटस सिंबल बन सकता है।