Credit Cards

ये बैंक FD पर दे रहे हैं 9.25 फीसदी का ब्याज, यहां हैं कमाई का बड़ा मौका

FD Rates: अगर आप FD के लिए ज्यादा ब्याज दर के ऑप्शन तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। मार्च के महीने में तीन बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ये बैंक ग्राहकों को 9 फीसदी से अधिक ब्याज दर एफडी पर ऑफर कर रहे हैं

अपडेटेड Mar 26, 2024 पर 6:15 PM
Story continues below Advertisement
कई बैंक FD पर 9.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहेे हैं।

FD Rates: अगर आप FD के लिए ज्यादा ब्याज दर के ऑप्शन तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। मार्च के महीने में तीन बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ये बैंक ग्राहकों को 9 फीसदी से अधिक ब्याज दर एफडी पर ऑफर कर रहे हैं। ये बैंक 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर अधिकतम 9.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक आम निवेशकों को 3.75 फीसदी से लेकर 8.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है। 15 महीने की एफडी पर बैंक अधिकतम 8.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा एक साल की एफडी पर 8.25 फीसदी ब्याज, 990 दिन की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज और 5 साल की एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। बैंक ने 7 मार्च को ब्याज दरों में बदलाव किया था।


शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक आम निवेशकों को 3.50 फीसदी से लेकर 8.70 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को 4 फीसदी से लेकर 9.20 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 12 महीने से 18 महीने की एफडी पर दे रहा है। बैंक में 5 साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है। बैंक ने 2 मार्च को एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था।

सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक निवेशकों को 4 फीसदी से लेकर 9.01 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन निवेशकों को 4.40 फीसदी से लेकर 9.25 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 9.25 फीसदी की एफडी पर दिया जा रहा है. बैंक में 5 साल की एफडी पर 8.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। बैंक ने 1 मार्च को ब्याज दरों में बदलाव किया था।

ये 5 ऑप्शन आपके निवेश पर देंगे मैक्सिमम रिटर्न, जानिए कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।