Credit Cards

इन छोटे शहरों में आई नौकरी की धूम, दिल्ली-मुंबई-बैंगलोर को भी छोड़ा पीछे

जयपुर, लखनऊ, और इंदौर जैसे टियर 2 और 3 शहरों में सितंबर 2025 में नौकरियों में 21% की तेज वृद्धि हुई है, जो दिल्ली, मुंबई, और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों की तुलना में अधिक है। इस बढ़ोतरी के मुख्य कारण ई-कॉमर्स, खुदरा, कस्टमर सर्विस, और त्योहारी पर्यटन क्षेत्र हैं।

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement

देश के छोटे शहर अब जॉब मार्केट में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, टियर 2 और टियर 3 शहरों जैसे जयपुर, लखनऊ, इंदौर, कोयंबटूर, भुवनेश्वर, कोच्चि, सूरत, नागपुर और चंडीगढ़ में सितंबर 2025 के दौरान नौकरियों में साल-दर-साल 21% की तेज वृद्धि हुई है, जो बड़े और मैट्रो शहरों के 14% ग्रोथ से भी कहीं अधिक है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन छोटे शहरों में ई-कॉमर्स वेयरहाउसिंग, खुदरा विस्तार, ग्राहक सेवा केंद्रों और त्योहारी पर्यटन के कारण रोजगार में तेजी से इजाफा हुआ है। यह विकास न केवल त्योहारी मांग से प्रेरित है, बल्कि यह एक स्थिर और मजबूत नियुक्ति का संकेत भी देता है।

फाउंडिट की मार्केटिंग उपाध्यक्ष अनुपमा भीमराजका ने कहा कि भले ही महानगर लगातार ग्रोथ कर रहे हैं, लेकिन गैर-महानगर इलाकों ने रोजगार अवसरों में मुख्य भूमिका निभाई है। यह बदलाव विकेंद्रीकृत और विविध रोजगार परिदृश्य की ओर इशारा करता है, जो नौकरी चाहने वालों के लिए और भी मौके खोलता है।


मैट्रो शहरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, और बैंगलोर में भी रोजगार में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह दर 14% तक सीमित रही। यहां आईटी, बैंकिंग, मीडिया, और मनोरंजन सेक्टर में नौकरी की मांग बनी रही, जबकि टेक्नोलॉजी, वित्त और मार्केटिंग पेशेवरों की जरूरत भी मजबूत रही।

सेल्स और मार्केटिंग सेक्टर में त्योहारी सीजन के दौरान 5% साल-दर-साल वृद्धि दर्ज हुई है, उसके बाद ग्राहक सेवा और संचालन में 4% की वृद्धि हुई। क्रिएटिव और मीडिया क्षेत्र में भी 4% की बढ़ोतरी हुई, जबकि टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट भूमिकाओं में स्थिरता रही। इसके अलावा, फाइनेंस और अकाउंटिंग सेक्टर में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई।

इस रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि भारत के छोटे और मध्यम शहर तेजी से रोजगार के नए केंद्र बन रहे हैं, जो देश के आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों के लिए नई उम्मीद जगाते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।