आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हर छोटी-बड़ी सरकारी और निजी सेवा के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है। लेकिन अगर कभी आधार नंबर या उसका एनरोलमेंट आईडी (Enrollment ID) खो जाए, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यूआईडीएआई (UIDAI) ने ऐसा आसान तरीका दिया है जिससे बिना कहीं भी लंबा इंतजार किए घर बैठे अपना आधार नंबर या Enrollment ID वापस प्राप्त किया जा सकता है।
चार आसान तरीके से आधार नंबर वापस लें
पहला तरीका है UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से। यहां “Retrieve EID/UID” विकल्प पर क्लिक करके अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल और कैप्चा कोड भरें। इसके बाद मोबाइल पर भेजा गया OTP डालकर आधार नंबर या ईआईडी प्राप्त किया जा सकता है।
दूसरा तरीका है मोबाइल ऐप ‘mAadhaar’ का उपयोग। ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करने के बाद आप ‘Retrieve EID/UID’ विकल्प चुनकर अपनी जानकारी भरें और OTP के जरिये नंबर हासिल करें।
तीसरा और आसान विकल्प है हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करना। कॉल के दौरान अपनी भाषा चुनने के बाद आधार नंबर या Enrollment ID के लिए निर्देशों का पालन करें। इस सेवा से पहचान की पुष्टि कर आधार नंबर तुरंत मिल जाता है।
अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो कोई भी अपनी नज़दीकी आधार सेवा केंद्र जाकर पैन कार्ड, वोटर आईडी जैसे दस्तावेज दिखाकर बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद अपना नंबर पुनः प्राप्त कर सकता है।
इन सुविधाओं से आधार कार्ड के बिना या खो जाने की स्थिति में भी पहचान का संकट समाप्त होता है। डिजिटल इंडिया की यह पहल नागरिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक पहचान प्रणाली मुहैया कराती है।
इसलिए, आधार नंबर भूलने या खोने की चिंता छोड़ें और UIDAI द्वारा उपलब्ध कराए गए सरल उपायों का लाभ उठाएं, जिससे आपकी पहचान हमेशा आपके साथ सुरक्षित रहे।