Credit Cards

भारत के टॉप 10 लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड, जबरदस्त रिवॉर्ड्स के साथ पाएं बिना किसी फीस के ढेर सारे फायदे

Lifetime Free Credit Cards: एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड में आपको कभी भी कोई सालाना या रिन्यूअल फीस नहीं देनी होगी। यह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, जो अपने बजट का ध्यान रखते हैं

अपडेटेड May 31, 2025 पर 10:04 PM
Story continues below Advertisement
जो लोग बिना कोई सालाना फीस दिए रिवॉर्ड्स कमाना चाहते हैं, उनके लिए लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन ऑप्शन है

Credit Card: क्रेडिट कार्ड आजकल सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले फाइनेंशियल टूल्स में से एक बन गए है। इसके फीचर्स, आकर्षक ऑफर्स और छूट की वजह से ये काफी पसंद किए जाते है। अगर आप ज्यादा से ज्यादा फायदे चाहते हैं, तो एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड चुनना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। जो लोग बिना कोई सालाना फीस दिए रिवॉर्ड्स कमाना चाहते हैं, उनके लिए लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन ऑप्शन है। इन कार्ड्स पर कोई जॉइनिंग या रिन्यूअल फीस नहीं होती है, फिर भी ये कैशबैक, लाउंज एक्सेस, खाने और यात्रा आदि पर छूट जैसे कई शानदार फायदे देते हैं।

क्यों हैं लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड इतने खास?

एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का मतलब है कि आपको कभी भी कोई सालाना या रिन्यूअल फीस नहीं देनी होगी, यहां तक कि पहले साल के बाद भी नहीं। यह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, जो अपने बजट का ध्यान रखते हैं, या जो सिर्फ कार्ड फीस बचाना चाहते हैं। हालांकि कई कार्ड्स जिनकी सालाना फीस ज्यादा होती है, वे प्रीमियम सुविधाएं देते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों, अक्सर बाहर खाना खाने वालों और OTT सब्सक्राइबर के लिए के ये जीरो फीस वाले कार्ड भी कमाल के फायदे देते हैं।

भारत के टॉप 10 लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

यहां भारत में कुछ सबसे अच्छे लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं, जो रिवॉर्ड्स की वैल्यू, मिलने वाले फायदे और फीचर्स के आधार पर चुने गए हैं। आप इन कार्ड्स की तुलना करके अपने लिए सूटेबल क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते हैं:

HSBC वीजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड:


KYC पूरा करने पर तुरंत ₹250 का कैशबैक।

पहले महीने में ₹5000 खर्च करने और HSBC इंडिया मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने पर ₹500 का अतिरिक्त कैशबैक।

हर ₹150 खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट।

IDFC FIRST बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड:

प्रति तिमाही 2 कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज और 4 रेलवे लाउंज एक्सेस (लाइफटाइम फ्री कार्ड्स में यह सुविधा कम देखने को मिलती है)।

खाने पर 20% तक की छूट।

महीने में दो बार मूवी टिकट पर बाय 1 गेट 1 फ्री।

एक्सिस बैंक MY जोन Rupay क्रेडिट कार्ड:

Swiggy पर ₹500 से ज्यादा के ऑर्डर पर महीने में दो बार ₹120 की छूट।

पिछले तीन महीनों में ₹50,000 खर्च करने पर सालाना चार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट।

हर ₹200 के खर्च पर 4 EDGE REWARD पॉइंट।

HPCL IDFC FIRST बैंक पावर+ क्रेडिट कार्ड:

फ्यूल पर 6.5% तक की बचत।

IDFC FIRST FASTag, किराने का सामान और यूटिलिटी बिलों पर 5% रिवॉर्ड्स।

UPI रिटेल खर्च पर 3X रिवॉर्ड पॉइंट।

इसमें ₹499 (+ टैक्स) का जॉइनिंग शुल्क है, लेकिन कोई रिन्यूअल फीस नहीं, इसलिए पहले साल के बाद यह लाइफटाइम फ्री हो जाता है।

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड:

BookMyShow के बाय 1 गेट 1 मूवी टिकट ऑफर तक लाइफटाइम फ्री एक्सेस।

टॉप ब्रांड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करने की सुविधा।

एक्सिस बैंक MY जोन वीजा क्रेडिट कार्ड:

यह Rupay वर्जन जैसा ही है।

Swiggy पर महीने में दो बार ₹120 की छूट।

सालाना चार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट।

हर ₹200 के खर्च पर 4 EDGE REWARD पॉइंट।

इंडसइंड बैंक ईजीडाइनर क्रेडिट कार्ड:

EazyDiner ऐप के जरिए खाने के बिल पर 50% तक की छूट।

प्रति तिमाही दो कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज विजिट।

BookMyShow के जरिए हर महीने ₹200 के दो मुफ्त मूवी टिकट।

इसमें ₹1,999 (+ टैक्स) का जॉइनिंग और रिन्यूअल शुल्क है, लेकिन खाने पर लगातार बचत इसे फूडियों के लिए फायदेमंद बनाती है।

HDFC बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड:

ऑनलाइन खरीदारों के लिए बेहतरीन कार्ड।

Amazon, Flipkart, Myntra, Swiggy, Zomato, Uber, BookMyShow और अन्य पर 5% कैशबैक।

हर महीने 1,000 कैशपॉइंट्स तक कमा सकते हैं।

₹1 लाख खर्च करने पर ₹1,000 के गिफ्ट वाउचर का तिमाही बोनस।

जॉइनिंग और रिन्यूअल शुल्क ₹1,000 है, लेकिन ऑनलाइन खर्च से मिलने वाले फायदे इसे कहीं ज्यादा वैल्युएबल बनाते हैं।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड:

ऑनलाइन खरीदारी के लिए एक और दमदार कार्ड।

Flipkart पर 5% कैशबैक और Cleartrip, Curefit, PVR, Swiggy और Uber पर 4% कैशबैक।

सालाना चार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट।

इसका वार्षिक शुल्क ₹500 है, लेकिन रोजमर्रा के प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स इसे देश के सबसे लोकप्रिय को-ब्रांडेड कार्डों में से एक बनाते हैं।

Swiggy HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड:

Swiggy Food, Instamart, Dineout और Genie पर 10% कैशबैक।

अन्य ऑनलाइन खर्चों पर 5% कैशबैक।

इसका जॉइनिंग और रिन्यूअल शुल्क ₹500 है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।