शेयर बाजार में एक दिन की बढ़त के बाद 30 अक्टूबर को 0.5 पर्सेंट की गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 1,924 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 593 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आने वाले दिनों में बाजार में कंसॉलिडेशन और सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिल सकता है। हम आपको यहां निकट भविष्य के लिए कुछ ट्रेडिंग आइडिया पेश कर रहे हैं:
जतिन गेडिया, टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, शेयरखान
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज | CMP: 1,519 रुपये
CDSL ने आवरली चार्ट में इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बना रखा है। आवरली मोमेंटम इंडिकेटर पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाता है, जो खरीदारी का संकेत है।
श्री रेणुका शुगर्स | CMP:42.4 रुपये
टारगेट: 46 रुपये, 47.80 रुपये
रेणुका शुगर्स के डेली मोमेंटम इंडिकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर है, जो खरीदारी का संकेत है। लॉन्ग पोजिशंस के लिए 40.50 रुपये का स्टॉप लॉस रखना चाहिए।
वी. एस. सावंत, रिसर्च हेड, GEPL कैपिटल
बलरामपुर चीनी मिल्स | CMP: 659.55 रुपये
बलरामपुर चीनी मिल्स ने हमेशा मजबूती का प्रदर्शन किया है और इसमें बढ़ोतरी का ट्रेंड भी जारी रहने के संकेत हैं।
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी | CMP: 227 रुपये
NALCO अहम मूविंग एवरेज (12, 26, 50, 100, and 200 EMAs) के ऊपर मौजूद है, जो पॉजिटिव ट्रेंड की तरफ इशारा करता है।
इस हफ्ते फेडरल बैंक की परफॉर्मेंस काफी बेहतर रही है। बैंक के स्टॉक की वॉल्यूम 20 हफ्ते के एवरेज वॉल्यूम से ऊपर पहुंच चुकी है और इसमें निकट भविष्य में तेजी रह सकती है।