Trading Plan: क्या निफ्टी 50 फिर से 22,600 के स्तर को हासिल कर पाएगा, बैंक निफ्टी 48850 से ऊपर चढ़ेगा?

Stock market : कुल मिलाकर, बाजार का रुझान निगेटिव बना हुआ है। ऐसे में "उछाल पर बेचो" की रणनीति जारी रहेगी। हालांकि,मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि RSI के ओवरसोल्ड स्तर पर होने और डाउनट्रेंड में इनवर्टेड हैमर पैटर्न के गठन को देखते हुए आगामी सत्रों में बाजार में तेजी की वापसी की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता

अपडेटेड Feb 27, 2025 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,725 पर रेजिस्टेंस और 22,276 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स में 22,510 से नीचे शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है

NIfty Trading Plan : 25 फरवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार हुआ और यह निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। कुल मिलाकर, बाजार की रुझान अभी निगेटिव बना हुआ है,इसलिए "रैली पर बिक्री" की रणनीति जारी रहेगी। हालांकि,मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि RSI के ओवरसोल्ड स्तर पर होने और डाउनट्रेंड में इनवर्टेड हैमर पैटर्न के गठन को देखते हुए आगामी सत्रों में बाजार में तेजी की वापसी की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जब तक निफ्टी 22,500 के लेवल के ऊपर टिका रहेगा तब तक इसमें 22,600-22,700 की ओर बढ़ने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, अगर यह 22,500 से नीचे गिरता है,तो 22,400-22,350 पर तत्काल सपोर्ट की उम्मीद है। बैंक निफ्टी को 48,850 (मंगलवार के हाई के पास) और फिर 49,000 की ओर बढ़ने के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 48,500 पर बने रहने की जरूरत है। नीचे की तरफ इसके लिए 48,300 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

निफ्टी पर क्या हो रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,700, 23,000, 23,200 के लेवलों पर रेजिस्टेंस और 22,500, 22,250, 22,000 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 27 फरवरी की एक्सपायरी के लिए 22,450 स्ट्राइक कॉल को 143.20 रुपये पर और 22,700 स्ट्राइक पुट को 144 रुपये पर बेचकर शॉर्ट गट्स रणनीति इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टॉप-लॉस इस ट्रेड को अधिकतम मार्क-टू-मार्केट (MTM) नुकसान के साथ 2,500 रुपये पर रखा जा सकता है। अगर टारगेट हासिल हो जाता है, तो 2,790 रुपये के अधिकतम लाभ के लिए एक्सपायरी तक ट्रेड को बनाए रखें।


वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,725 पर रेजिस्टेंस और 22,276 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स में 22,510 से नीचे शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसमें 22,620 पर स्टॉप-लॉस और 22,390 का लक्ष्य और उसके बाद 22,276 का लक्ष्य रखा जा सकता है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

बैंक निफ्टी पर क्या हो रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,800, 49,000, 49,300 के लेवलों पर रेजिस्टेंस और 48,300, 48,000, 47,800 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 27 फरवरी की एक्सपायरी के लिए 48,400 स्ट्राइक कॉल को 350 रुपये पर और 49,000 स्ट्राइक पुट को 355.25 रुपये पर बेचकर शॉर्ट गट्स स्ट्रैटेजी लागू कर सकते हैं। स्टॉप-लॉस के लिए इस स्ट्रैटेजी को अधिकतम मार्क-टू-मार्केट (MTM) नुकसान के साथ 3,000 रुपये पर रखा जा सकता है। लक्ष्य के लिए, 3,158 रुपये के अधिकतम लाभ के लिए एक्सपायरी तक स्ट्रैटेजी को होल्ड करें।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि  बैंक निफ्टी के लिए 48,880 पर रेजिस्टेंस और 47,850 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में शॉर्ट पोजीशन 48,500 से नीचे बनाई जा सकती है, जिसका लक्ष्य 48,300, उसके बाद 48,000 और स्टॉप-लॉस 48,700 के स्तर पर होना चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 27, 2025 10:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।