Asset Management Companies (AMC) की तरफ से चलाए जा रहे तथाकथित 'ट्रेनिंग प्रोग्राम' में मनीकंट्रोल के पहुंचने के तुरंत बाद प्रतिक्रिया देखने को मिली। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने अपने सदस्यों (AMC) को ईमेल भेजा है, जिसमें उन्हें इस तरह का कोर्स नहीं ऑफर करने के कहा गया है। AMC अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए ये कोर्स ऑफर कर रही थीं। एंफी इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 40 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
कहां चल रहा था प्रोग्राम?
एएमसी का यह ट्रेनिंग प्रोगाम अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स जैसी जगहों पर चल रहा था। यह उन डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए था, जो SIP का खास टारगेट हासिल करते हैं। दरअसल, एएमसी को ऐसी जगहों पर हॉलीडेज के रूप में अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स को रिवॉर्ड देने की मनाही है। पहले एएमसी अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए इस तरह का आयोजन करती थी। लेकिन, SEBI के रोक लगा देने के बाद यह प्रैक्टिस बंद हो गया था।
ये एएमसी चला रही थी प्रोग्राम
AMFI ने इस मसले पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मनीकंट्रोल को पता चला था कि Aditya Birla Sun Life Mutual Fund, Tata Mutual Fund, WhiteOak Capital Mutual Fund और DSP Mutual Fund जैसे म्यूचुअल फंड हाउस ने अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए हैं।
एंफी ने 27 अप्रैल की शाम फंड हाउसेज को मेल भेजे हैं। इसमें कहा गया है कि कुछ एएमसी ने खास पीरियड के लिए रेगुलर प्लान के तहत स्पेशल SIP ड्राइव लॉन्च किए हैं। इसके लिए MFD को जोनल या नेशनल लोकेशंस पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इसके लिए T-30 या B-30 लोकेशंस पर मिनिमम टारगेट्स SIP की वैल्यू में वृद्धि को आधार बनाया गया है। टी-30 का मतलब 30 बड़े शहरों से है। बी-30 का मतलब टॉप-30 के बाद आने वाले शहरों से है।
मनीकंट्रोल के पास इनसेंटिव आधारित ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम की कॉपीज हैं। फंड हाउसेज ने उन्हें डिस्ट्रिब्यूटर्स के बीच सर्कुलेट किए थे। उदाहरण के लिए एक फंड हाउस ने तीन लोकेशंस पर ट्रेनिंग प्रोग्राम के आयोजन किए थे। इन्हें ट्रेनिंग वन, ट्रेनिंग 2 और ट्रेनिंग 3 नाम दिया गया था। ट्रेनिंग वन में ऐसे डिस्ट्रिब्यूटर को जगह मिली थी, जिसने बी-30 लोकेशंस से 1.5 लाख रुपये का सिप इनफ्लो हासिल किया था।
जितना ज्यादा इनफ्लो, लोकेशंस उतने ही बेहतर
ट्रेनिंग 3 में सीट ऐसे डिस्ट्रिब्यूटर्स को ऑफर किया गया, जिसने 4.50 लाख रुपये का SIP इनफ्लो हासिल किया था। मनीकंट्रोल ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम के लोकेशंस को वेरिफाय नहीं कर पाया। लेकिन, इंडस्ट्री के अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि सिप इनफ्लो जितना ज्यादा है, लोकेशंस उतने ही बेहतर हैं। कुछ साल पहले तक बहुत अच्छा सिप इनफ्लो लाने वाले डिस्ट्रिब्यूटर्स को फॉरेन ट्रिप तक ऑफर करते थे। सेबी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि फॉरेन ट्रिप पर जाने की लालच में डिस्ट्रिब्यूटर्स के मिससेलिंग का खतरा है।
इस बारे में फंड हाउसेज ने मनीकंट्रोल के सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिए। लेकिन, इंडस्ट्री के अधिकारियों का कहना है कि WhiteOak MF ने इस स्कीम को वापस ले लिया है। Aditya Birla Sun life MF और DSP MF ने हमारे सवालों के जवाब नहीं दिए। मनीकंट्रोल ने जब 27 अप्रैल को एंफी से इस बारे में पूछा तो उसने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की। लेकिन, उसने म्यूचुअल फंड हाउसेज को एडवायजरी भेजे।