UAE अब 87 देशों को नागरिकों को दे रहा है वीजा ऑन अराइवल की सर्विस, जानें क्या भारत का नाम है शामिल?

UAE VISA: यूएई के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अपनी वीजा छूट नीति (Visa Exemption Policy) में अपडेट की घोषणा की। अब UAE 87 देशों के नागरिकों को वीजा ऑन अराइवल की सर्विस दे रहा है। हालांकि, इस लिस्ट में भारत का नाम शामिल..

अपडेटेड Mar 25, 2024 पर 9:00 PM
Story continues below Advertisement
अब UAE 87 देशों के नागरिकों को वीजा ऑन अराइवल की सर्विस दे रहा है।

UAE VISA: यूएई के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अपनी वीजा छूट नीति (Visa Exemption Policy) में अपडेट की घोषणा की। अब UAE 87 देशों के नागरिकों को वीजा ऑन अराइवल की सर्विस दे रहा है। हालांकि, इस लिस्ट में भारत का नाम शामिल नहीं है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यूएई सरकार की नई पहल का उद्देश्य पर्यटकों के लिए यात्रा नियमों को सरल बनाना और मध्य पूर्वी देश में अधिक आसान यात्रा को बढ़ावा देना है। यूएई के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 110 देशों के नागरिकों को देश में आने से पहले वीजा लेना जरूरी होगा। 2022 में यूएई ने लगभग 73 देशों के लिए आने पर वीजा की अनुमति दी।

यूएई सरकार ने साफ किया है कि GCC नागरिकों को देश का दौरा करने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं है। वे जीसीसी राज्य के जारी पासपोर्ट या पहचान पत्र के जरिये संयुक्त अरब अमीरात के एंट्री बंदरगाहों पर पहुंचने पर देश में प्रवेश कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों को पहले से वीजा लेने से छूट मिली हुई है, वह आने पर 10 दिनों की छूट पीरियड के साथ 30 दिनों के लिए वैलिड वीजा ले सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा देशों के नागरिक 90 दिनों के लिए अराइवल पर वीज ले सकते हैं। GCC व्यक्ति का मतल है सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन साम्राज्य, ओमान की सल्तनत, कतर राज्य और कुवैत राज्य) और (बी) कोई भी कानूनी जीसीसी नागरिकों के स्वामित्व वाली इकाई और जीसीसी-देश के कानूनों के तहत बनाए गए।

वीजा ऑन अराइवल इन देशों के नागरिकों को मिलेगा


अल्बानिया, अंडोरा, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, अजरबैजान, बहरीन, बारबाडोस, ब्राजील, बेलारूस, बेल्जियम, ब्रुनेई, बुल्गारिया, कनाडा, चिली, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, अल साल्वाडोर, एस्टोनिया , फिनलैंड, फ्रांस, जॉर्जिया, जर्मनी, होंडुरास, हंगरी, हांगकांग (चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र), आइसलैंड, इज़राइल, इटली, जापान, कजाकिस्तान, किरिबाती, कुवैत, लातविया, लिकटेंस्टीन, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, मलेशिया, मालदीव, माल्टा , मॉरीशस, मैक्सिको, मोनाको, मोंटेनेग्रो, नाउरू, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, ओमान, पराग्वे, पेरू, पोलैंड, पुर्तगाल, कतर, आयरलैंड गणराज्य, रोमानिया, रूस, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, सैन मैरिनो, सऊदी अरब, सेशेल्स, सर्बिया, सिंगापुर, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, सोलोमन द्वीप, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, बहामास, नीदरलैंड, यूके, यूएस, यूक्रेन, उरुग्वे, वेटिकन, हेलेनिक, बोस्निया और हर्जेगोविना, आर्मेनिया, फिजी, कोसोवो।

7th Pay Commission: सरकार ने बढ़ाया DA और HRA, मार्च में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी, चेक करें पूरा कैलकुलेशन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 25, 2024 9:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।