अगर आप यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (यूएई) में सेटल होना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। यूएई ने गोल्डन वीजा प्रोग्राम पेश किया है। भारत में रहने वाले लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में सिर्फ आपको एक फीस चुकानी होगी। फिर आपको यूएई की लाइफटाइम रेजिडेंसी मिल जाएगी। यह खबर दुबई जैसे शहरों में सेटल होने का प्लान बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब तक भारतीय लोगों के लिए यूएई में सेटल होने के लिए रिन्यूएबल रेजीडेंसी वीजा का रास्ता था। लेकिन, इसकी फीस बहुत ज्यादा है। गोल्ड वीजा प्रोग्राम की फीस सिर्फ 23.30 लाख रुपये है।
अभी यूएई में रहने के लिए 4.7 करोड़ इनवेस्ट करना पड़ता है
अगर भारत में रहने वाला कोई व्यक्ति यूएई के रिन्यूएबल रेजिडेंसी वीजा प्रोग्राम के तहत यूएई में बसना चाहता है उसे करीब 4.7 करोड़ रुपये का निवेश करना पड़ता है। इस वीजा को हर 10 साल में रिन्यू कराना पड़ता है। यह ध्यान में रखने वाली बात है कि दुनिया में कई देशों के अमीर लोग दुबई और यूएई के दूसरे शहरों में बसना चाहते हैं। पिछले साल करीब 6,700 लोगों ने यूएई में सेटल होने में दिलचस्पी दिखाई थी। इसके बाद करीब 3,800 लोगो ने अमेरिका सेटल होने के लिए अप्लाई किया था।
नॉमिनेशन आधारित वीजा प्रोग्राम की फीस कम
अब UAE की सरकार ने नॉमिनेशन आधारित गोल्डन वीज प्रोग्राम पेश किया है। यह रिन्यूएलब वीजा प्रोग्राम का एक विकल्प है। रिन्यूएबल वीजा प्रोग्राम के तहत यूएई में प्रॉपर्टी या बिजनेस में काफी ज्यादा पैसा इनवेस्ट करना पड़ता है। गोल्डन वीजा प्रोग्राम में बगैर बड़े निवेश कोई व्यक्ति यूएई में रहने का अधिकार हासिल कर सकता है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में विदेशी लोग इस प्रोग्राम में दिलचस्पी दिखा सकते हैं।
यूएई में रहने के हैं कई फायदें
यूएई में रहने के कई फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा यह है कि वहां रहने पर आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। यह उन अमीर भारतीय लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है जिन्हें इंडिया में अपनी इनकम पर 30 फीसदी से ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ता है। यूएई में इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है। कैपिटल गेंस पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है। इसका मतलब है कि अगर आप यूएई में नौकरी करते हैं या बिजनेस करते हैं तो आप जितना भी कमाते हैं, वह पूरा पैसा आपके बैंक अकाउंट में आता है।
इंडिया में रहते हुए कर सकते हैं अपलाई
सबसे अच्छी बात यह है कि यूएई के गोल्डन वीजा प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए आपको यूएई जाने की जरूरत नहीं है। आप इंडिया में रहते इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, इसके सरकार (इंडिया) का एप्रूवल चाहिए। यह नॉमिनेशन वीजा प्रोगाम है, जिसका मतलब है कि व्यक्ति को इंडिया में अपने प्रोफेशन में अपनी उपलब्धियों के बारे में बताना होगा। प्रोफेशन में मेडिसिन, साइंड, टेक्नोलॉजी, आर्ट, ट्रेड या बिजनेस जैसे फील्ड आते हैं।