UPI का इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी, अब खरीदारी पड़ेगी सस्ती, जानिए क्या है सरकार का प्लान

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2-3 फीसदी का चार्ज लगता है, जिसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कहा जाता है। UPI से पेमेंट पर यह चार्ज नहीं लगता है। जब आप किसी दुकानदार को क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उसे उस पर 2-3 फीसदी तक एमडीआर चुकाना पड़ता है। कई दुकानदार यह पमेंट अपनी जेब से करते हैं

अपडेटेड May 19, 2025 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
खरीदारी में अपफ्रंट डिस्काउंट मिलने से UPI से पेमेंट करने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी।

अगर आप यूपीआई से खरीदारी करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ऐसा प्लान बना रही है, जिसमें क्रेडिट कार्ड की जगह पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कम कीमत चुकानी पड़ेगी। इस प्लान के लागू होने से यूपीआई से पेमेंट करने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। उधर, पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड़ के इस्तेमाल पर असर पड़ सकता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

UPI पेमेंट पर नहीं लगता है MDR चार्ज

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2-3 फीसदी का चार्ज लगता है, जिसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कहा जाता है। UPI से पेमेंट पर यह चार्ज नहीं लगता है। जब आप किसी दुकानदार को क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उसे उस पर 2-3 फीसदी तक एमडीआर चुकाना पड़ता है। कई दुकानदार यह पमेंट अपनी जेब से करते हैं। कुछ दुकानदार एमडीआर का बोझ ग्राहकों पर डाल देते हैं। वे ग्राहक को बता देते हैं कि अगर पेमेंट क्रेडिट कार्ड से होगा तो उस पर 2-3 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। ज्यादा अमाउंट की खरीदारी पर यह चार्ज काफी ज्यादा हो जाता है।


ऐसे मिलेगा आपको फायदा

लाइवमिंट ने इस मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों के हवाले से एक खबर दी है। इसमें कहा गया है कि कंज्यूमर्स अफेयर्स मिनिस्ट्री एक सिस्टम तैयार करने के बारे में सोच रही है, जिसमें यूपीआई से पेमेंट पर होने वाला फायदा ग्राहकों को सीधे मिलने लगेगा। इसका मतलब यह है कि अगर किसी आइटम का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने पर आपको 100 रुपये करना पड़ता है तो UPI से करने पर 100 की जगह सिर्फ 98 रुपये करना पड़ेगा।

यूपीआई से पेमेंट में बढ़ेगी दिलचस्पी

खरीदारी में अपफ्रंट डिस्काउंट मिलने से UPI से पेमेंट करने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, कंज्यूमर्स अफेयर्स मिनिस्ट्री इस प्लान के बारे में कई पक्षों से बातचीत करना चाहती है। इनमें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पेमेंट सर्विसे प्रोवाइडर्स और NCPI शामिल हैं। इस बारे पर विचार करने के लिए सभी पक्षों के साथ जून में मीटिंग हो सकती है।

ट्रांजेक्शन में लगेगा कम समय

अब यूपीआई से ट्रांजेक्शन में भी कम समय लगेगा। यह सिस्टम 16 जून से लागू हो जाएगा। अभी यूपीआई ट्रांजेक्शन की प्रोसेसिंग में 30 सेकेंड का समय लगता है। इसकी जगह अब सिर्फ 15 सेकेंड का समय लगेगा। इसका मतलब है कि पेमेंट करते ही आपका पैसा दुकानदार के अकाउंट में पहुंच जाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 19, 2025 2:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।