UPI से करते हैं पेमेंट? इन नंबरों पर बंद हो जाएगी सर्विस, 1 अप्रैल से बदल रहे हैं नियम

UPI Payments: अगर आप UPI (यूपीआई) पेमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 अप्रैल 2025 से अगर आपका मोबाइल नंबर इनएक्टिव यानी बंद पड़ा है, तो उससे जुड़ी UPI ID बंद कर दी जाएगी

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
UPI Payments: अगर आप UPI (यूपीआई) पेमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।

UPI Payments: अगर आप UPI (यूपीआई) पेमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 अप्रैल 2025 से अगर आपका मोबाइल नंबर इनएक्टिव यानी बंद पड़ा है, तो उससे जुड़ी UPI ID बंद कर दी जाएगी। अगर आप चाहते हैं कि आपका UPI बिना रुकावट के काम करता रहे, तो अपना एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में जरूर अपडेट करें। वरना 1 अप्रैल के बाद आपका UPI बंद हो सकता है।

क्या हो रहा है?

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और UPI ऐप्स (जैसे GPay, PhonePe, Paytm) को कहा है कि वे 31 मार्च 2025 तक अपने रिकॉर्ड अपडेट करें। जिन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल नहीं हो रहा, उन्हें UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा।


क्यों उठाया गया यह कदम?

NPCI का कहना है कि पुराने या बंद मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI अकाउंट कई तरह की तकनीकी दिक्कतें और फ्रॉड के मामले बढ़ा रहे हैं। जब ये नंबर किसी नए यूजर को दिए जाते हैं, तो गलत तरीके से पुराने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर होने का खतरा रहता है।

किन लोगों पर पड़ेगा असर?

आपका UPI अकाउंट बंद हो सकता है अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है, लेकिन बैंक में अपडेट नहीं कराया। आपका पुराना नंबर इनएक्टिव (बंद) है। आपने अपना सिम कार्ड सरेंडर कर दिया, लेकिन बैंक को नहीं बताया।

UPI बंद होने से कैसे बचें?

अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेक करें। अगर आपने नंबर बदला है, तो बैंक में नया नंबर तुरंत अपडेट कराएं। 31 मार्च 2025 से पहले यह काम पूरा करें, ताकि आपकी UPI सर्विस जारी रहें।

टाटा ग्रुप ला रही ₹15000 करोड़ का IPO, गुपचुप तरीके से आवेदन की तैयारी,10 इनवेस्टमेंट बैंकों को किया हायर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।