Credit Cards

Used Car Loan: पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए कैसे लें लोन; ब्याज दर, डॉक्युमेंट समेत जानिए पूरा प्रोसेस

Used Car Loan: पुरानी कार खरीदने वालों के लिए यूज्ड कार लोन एक किफायती विकल्प बन चुका है। कई बैंक 100% तक फाइनेंसिंग दे रहे हैं, वो भी लुभावनी ब्याज दर पर। जानें यूज्ड कार लोन लेने का पूरा प्रोसेस, जरूरी डॉक्युमेंट्स और इसकी पर्सनल लोन से तुलना।

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
बैंक यूज्ड कार की वैल्यू के 80% से लेकर 100% तक फाइनेंसिंग की सुविधा दे रहे हैं।

Used Car Loan: नई कार की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते सेकंड हैंड या प्री-ओन्ड (Pre-owned) कारों की मांग तेजी से बढ़ी है। इस डिमांड को देखते हुए अब कई बैंक और NBFC पुरानी गाड़ियों के लिए यूज्ड कार लोन (Used Car Loan) दे रहे हैं। यह लोन उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, जो कम बजट में गाड़ी खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पूरा फंड नहीं है।

कितना मिलेगा लोन, क्या होगी ब्याज दर

बैंक यूज्ड कार की वैल्यू के 80% से लेकर 100% तक फाइनेंसिंग की सुविधा दे रहे हैं। लोन की अवधि आम तौर पर 1 से 5 साल के बीच होती है, कुछ मामलों में 7 साल तक भी दी जाती है। ब्याज दर 9% से शुरू होकर 17–18% तक जा सकती हैं। यह बैंक, गाड़ी की हालत और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं।


कौन कर सकता है आवेदन

यूज्ड कार लोन के लिए आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही, आपके पास कमाई का स्थिर जरिया होना चाहिए। चाहे वह सैलरी हो या फिर अपना रोजगार। बेहतर ब्याज दर के लिए 700 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर जरूरी है। इसके अलावा कम से कम 2–3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।

कौन-कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी

यूज्ड कार लोन के लिए आधार, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी। साथ ही, इनकम प्रूफ दिखाने के लिए सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट या ITR की दिखाना पड़ सकता है। इसके अलावा गाड़ी से जुड़े कागजात जैसे RC बुक, इंश्योरेंस पेपर और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी जरूरी होंगे।

पर्सनल लोन बनाम यूज्ड कार लोन

अगर आप इस्तेमाल की गई गाड़ी खरीदने के लिए पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो इसकी यूज्ड कार लोन से तुलना जरूरी है। यूज्ड कार लोन सिक्योर लोन होता है, जिसमें गाड़ी खुद गिरवी रहती है। वहीं, पर्सनल लोन अन-सिक्योर होता है। इसमें ब्याज दर ज्यादा होती हैं, आमतौर पर 10% से 24% तक। हालांकि, पर्सनल लोन में प्रोसेस आसान होता है और डाउन पेमेंट की जरूरत नहीं होती।

किन बैंकों से मिल रहा लोन

लेंडर ब्याज दर 
लोन चुकाने की अवधि 
Punjab National Bank 9.40% प्रति वर्ष से शुरू 5 साल
Axis Bank 13.55% – 15.80% प्रति वर्ष 5 साल
Mahindra Finance
बैंक से संपर्क करें 5 साल
State Bank of India
11.75% – 15.25% प्रति वर्ष 5 साल
HDFC Bank 13.75% प्रति वर्ष से (Rack Interest) 7 साल
Kotak Mahindra Bank बैंक से संपर्क करें 5 साल
ICICI Bank 11.25% प्रति वर्ष से शुरू 7 साल
Karur Vysya Bank 11.45% प्रति वर्ष से शुरू 7 साल
Federal Bank 12.00% प्रति वर्ष से शुरू 7 साल
Tata Capital 10.75% प्रति वर्ष से शुरू 5 साल

सोर्स: बैंकबाजार.काम (26 जून 2025 तक)

अप्लाई करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान

  • ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और शर्तों की तुलना करें।
  • वाहन की उम्र, कंडीशन और वैल्यू का मूल्यांकन जरूरी।
  • डॉक्युमेंटेशन और अप्रूवल प्रक्रिया को समझें।
  • लेट फीस, प्रीपेमेंट चार्ज और अतिरिक्त शुल्कों का ध्यान रखें।

अगर आप कम कीमत में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यूज्ड कार लोन एक आसान और किफायती विकल्प हो सकता है। सही जानकारी और डॉक्युमेंटेशन के साथ आप तेजी से लोन पा सकते हैं और अपनी जरूरत की गाड़ी आराम से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बन सकते प्रॉपर्टी के मालिक, घर-जमीन खरीदते समय जरूर चेक करें ये दस्तावेज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।