Used Car Loan: नई कार की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते सेकंड हैंड या प्री-ओन्ड (Pre-owned) कारों की मांग तेजी से बढ़ी है। इस डिमांड को देखते हुए अब कई बैंक और NBFC पुरानी गाड़ियों के लिए यूज्ड कार लोन (Used Car Loan) दे रहे हैं। यह लोन उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, जो कम बजट में गाड़ी खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पूरा फंड नहीं है।
कितना मिलेगा लोन, क्या होगी ब्याज दर
बैंक यूज्ड कार की वैल्यू के 80% से लेकर 100% तक फाइनेंसिंग की सुविधा दे रहे हैं। लोन की अवधि आम तौर पर 1 से 5 साल के बीच होती है, कुछ मामलों में 7 साल तक भी दी जाती है। ब्याज दर 9% से शुरू होकर 17–18% तक जा सकती हैं। यह बैंक, गाड़ी की हालत और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं।
यूज्ड कार लोन के लिए आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही, आपके पास कमाई का स्थिर जरिया होना चाहिए। चाहे वह सैलरी हो या फिर अपना रोजगार। बेहतर ब्याज दर के लिए 700 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर जरूरी है। इसके अलावा कम से कम 2–3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
कौन-कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी
यूज्ड कार लोन के लिए आधार, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी। साथ ही, इनकम प्रूफ दिखाने के लिए सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट या ITR की दिखाना पड़ सकता है। इसके अलावा गाड़ी से जुड़े कागजात जैसे RC बुक, इंश्योरेंस पेपर और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी जरूरी होंगे।
पर्सनल लोन बनाम यूज्ड कार लोन
अगर आप इस्तेमाल की गई गाड़ी खरीदने के लिए पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो इसकी यूज्ड कार लोन से तुलना जरूरी है। यूज्ड कार लोन सिक्योर लोन होता है, जिसमें गाड़ी खुद गिरवी रहती है। वहीं, पर्सनल लोन अन-सिक्योर होता है। इसमें ब्याज दर ज्यादा होती हैं, आमतौर पर 10% से 24% तक। हालांकि, पर्सनल लोन में प्रोसेस आसान होता है और डाउन पेमेंट की जरूरत नहीं होती।
किन बैंकों से मिल रहा लोन
सोर्स: बैंकबाजार.काम (26 जून 2025 तक)
अप्लाई करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
अगर आप कम कीमत में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यूज्ड कार लोन एक आसान और किफायती विकल्प हो सकता है। सही जानकारी और डॉक्युमेंटेशन के साथ आप तेजी से लोन पा सकते हैं और अपनी जरूरत की गाड़ी आराम से खरीद सकते हैं।