प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिवारों को बीमा का पैसा जल्द मिल जाएगा, LIC और Bajaj Allianz ने उठाए ये बड़े कदम

LIC ने कहा है कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए क्लेम का सेटलमेंट जल्द कर दिया जाएगा। क्लेम करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट भी छोटी कर दी गई है। कंपनी ने कहा है कि अगर किसी तरह के ऑफिशियल डॉक्युमेंट में क्रैश में डेथ होने की जानकारी दी गई है तो उसे डेथ सर्टिफिकेट की जगह स्वीकार कर लिया जाएगा

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
एलआईसी ने कहा है कि उसकी सभी ब्रांचेज, डिवीजंस और कस्टमर जोन में स्पेशल सेल को एक्टिवेट कर दिया गया है।

दो बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों ने 12 जून को प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिवार की मदद के लिए बड़े कदम उठाएं हैं। हादसे के अगले दिन लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) और बजाज आलियांज ने कहा है कि वे इन परिवारों के लिए क्लेम प्रोसेस को आसान बना रहे हैं। इस बारे में सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए क्लेम का सेटलमेंट जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।

प्लेन क्रैश में डेथ की पुष्टि करने वाला कोई ऑफिशियल डॉक्युमेंट मान्य होगा

LIC ने बयान में कहा है, "कंपनी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए क्लेम के सेटलमेंट को जल्द पूरा करने के उपाय किए जा रहे हैं।" कंपनी ने क्लेम करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट भी छोटी कर दी है। कंपनी ने कहा है कि डेथ सर्टिफिकेट की जगह अगर किसी तरह के ऑफिशियल डॉक्युमेंट में क्रैश में डेथ होने की जानकारी दी गई है तो उसे स्वीकार कर लिया जाएगा। इसका अलावा अगर केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से या एयरलाइंस कंपनी की तरफ से मुआवजे के पेमेंट का प्रूफ पेश किया जाता है तो उसे भी मौत का सबूत माना जाएगा।


एलआईसी ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए स्पेशल सेल एक्टिवेट किया

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एलआईसी के इस कदम से पीड़ित परिवार को काफी आसानी होगी। उन्हें डेथ सर्टिफिकेट के लिए सरकार ऑफिस का बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इतना ही नहीं, एलआईसी ने यह भी कहा है कि उसकी सभी ब्रांचेज, डिवीजंस और कस्टमर जोन में स्पेशल सेल को एक्टिवेट कर दिया गया है। अगर किसी पीड़ित परिवार को कोई दिक्कत आ रही है तो वह एलआईसी के हेल्पलाइन नंबर 022-68276827 पर कॉल कर सकता है। इसके अलावा वह कंपनी की ब्रांच या कस्टमर सर्विस जोन जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इस Debt Fund में सिर्फ 10000 के सिप से 23 साल में तैयार हो गया 70 लाख रुपये से ज्यादा का फंड

बजाज आलियांस ने अभी ब्रांच्स को जारी किए निर्देश

प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी Bajaj Allianz ने भी क्लेम प्रोसेस से आसान बनाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि प्लेन क्रैश में मारे गए पॉलिसीहोल्डर्स के परिवार की मदद के लिए क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को आसान बनाया जा रहा है। उसने कहा है कि किसी सरकारी डॉक्युमेंट में अगर पॉलिसीहोल्डर के क्रैश में मौत होने की जानकारी दी गई है तो उसे डेथ का प्रूफ माना जाएगा। कंपनी ने अपनी सभी ब्रांचेज को पीड़ित परिवार को सेटलमेंट प्रोसेस में मदद करने का निर्देश दिया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 13, 2025 5:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।