IPL 2025 में कितनी है विराट कोहली की सैलरी, कितना देना होगा टैक्स?
Virat Kohli IPL Salary & Tax: IPL 2025 में विराट कोहली की सैलरी ₹21 करोड़ हो गई, जो पिछले साल से 40% ज्यादा है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उन्हें इस पर भारी टैक्स भी देना होगा? कोहली को कितना टैक्स देना होगा और क्या उनके पास टैक्स बचाने का ऑप्शन भी है? जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।
IPL 2025 में विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिल रहे हैं।
Virat Kohli IPL Salary & Tax: स्टार क्रिकेट विराट कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सदाबहार फॉर्म का सिलसिला नए सीजन में भी जारी है। उन्होंने IPL 2025 के उद्घाटन मैच में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाकर इसका सबूत भी दे दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं।
विराट की खेल शैली और लोकप्रियता को देखते हुए सवाल उठता है कि उन्हें इस साल आईपीएल में कितनी सैलरी मिल रही है और उन्हें इस पर कितना टैक्स देना होगा। यह सवाल इसलिए भी लाजिमी है, क्योंकि विराट शुरुआत से RCB से जुड़े हैं। वह फिर कभी ऑक्शन प्रोसेस का हिस्सा नहीं बने। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में विराट कोहली को ₹21 करोड़ की सैलरी मिल रही है। यह पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है।
पहले सीजन से कैसे बढ़ी कोहली की IPL सैलरी?
ऑनलाइन टैक्स और बिजनेस कंसल्टिंग फर्म Taxology India के अनुसार, 2008 से 2010 तक कोहली की सैलरी मात्र ₹12 लाख थी। लेकिन, फिर विराट की लोकप्रियता की तरह इसमें भारी उछाल आया। 2011-2013 के दौरान यह बढ़कर ₹8.28 करोड़ हो गई। 2014 से 2017 के बीच कोहली की सैलरी ₹12.5 करोड़ रही, जो 2018-2021 में ₹17 करोड़ हो गई।
हालांकि, 2022 से 2024 के बीच उनकी सैलरी घटकर ₹15 करोड़ रह गई थी, लेकिन 2025 में इसमें 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और अब यह ₹21 करोड़ हो गई है। 2008 से अब तक विराट कोहली ने आईपीएल से कुल ₹179.70 करोड़ की कमाई की है।
RCB में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली ₹21 करोड़ के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद जोश हेजलवुड को ₹12.50 करोड़ और भुवनेश्वर कुमार को ₹10.75 करोड़ मिल रहे हैं।
वहीं, आरसीबी ने चार खिलाड़ियों को मात्र ₹30 लाख की बेस सैलरी पर खरीदा है। इनमें स्वास्तिक चिकार, मनोज भंडागे, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी शामिल हैं।
विराट कोहली को IPL सैलरी पर कितना टैक्स देना होगा?
आईपीएल में कोहली आरसीबी के कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट फीस मिलती है। इसके चलते उनकी सैलरी 'बिजनेस या प्रोफेशन से कमाई' (Income from Business or Profession) मानी जाएगी। यह इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 28 के तहत टैक्सेबल होती है।
विराट कोहली की सैलरी पर टैक्स कैलकुलेशन
विराट कोहली की आय ₹5 करोड़ से अधिक होने के कारण वे सबसे ऊंची टैक्स स्लैब में आते हैं। अगर वे नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) चुनते हैं, तो उनकी टैक्स देनदारी कुछ इस तरह होगी।
स्टेप 1: बेसिक टैक्स कैलकुलेशन
₹21 करोड़ पर 30 प्रतिशत टैक्स = ₹6.3 करोड़
स्टेप 2: अधिभार (Surcharge)
₹5 करोड़ से अधिक की आय पर 25 प्रतिशत सरचार्ज लागू होता है।
इसका मतलब है कि विराट कोहली को अपनी 21 करोड़ की सैलरी पर 8.19 करोड़ टैक्स देना होगा। टैक्स देने के बाद उनके पास शुद्ध ₹12.81 करोड़ (₹21 करोड़-₹8.19 करोड़) बचेंगे।
क्या कोहली टैक्स बचा सकते हैं?
अगर कोहली के पास कोई व्यवसायिक खर्च (जैसे कि एजेंट फीस, फिटनेस खर्च, ब्रांड मैनेजमेंट आदि) हैं, तो वे आयकर अधिनियम की धारा 37(1) के तहत इन खर्चों को टैक्सेबल आय से घटा सकते हैं। इसके अलावा, आईपीएल के अलावा उनकी अन्य आय जैसे ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश पर भी अलग से टैक्स लगेगा।