Credit Cards

IPL 2025: कोई 13 साल का तो कोई 18...IPL 2025 में चमक बिखेरने को तैयार ये कम उम्र के युवा सितारे

IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की शुरुआत बस दो दिन बाद होने जा रही है। 22 मार्च को आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। वहीं इस बार आईपीएल में कई ऐसे चेहरे नजर आएंगे तो क्रिकेट की इस महाकुंभ में अपनी पहचान छोड़ने को बेताब हैं। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की सभी 10 टीमों में कौन है सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

अपडेटेड Mar 20, 2025 पर 9:29 PM
Story continues below Advertisement
आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की सभी 10 टीमों में कौन है सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अब बस दो दिन बचे हैं। आईपीएल 2025 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 70 मैच लीग स्टेज में और 4 मैच प्लेऑफ में शामिल हैं।

आईपीएल 2025 में खेलने वाले कई खिलाड़ियों का यह पहला आईपीएल होगा। वहीं आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की सभी 10 टीमों में कौन है सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)


चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले सी आंद्रे सिद्धार्थ सीएसके के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। तमिलनाडु के बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ 18 साल 203 दिन के हैं। सिद्धार्थ तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनका एवरेज 68 का है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

अंगक्रिश रघुवंशी आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। अंगक्रिश रघुवंशी ने केकेआर की ओर से पिछले साल अपना डेब्यू किया था। उस समय बल्लेबाज रघुवंशी की उम्र 20 साल 287 दिन है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

नितीश कुमार रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 21 साल 297 दिन की उम्र में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक भी लगाया है। वे टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

राजस्थान रॉयल्स (RR)

इस बार के ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी की काफी चर्चा हुई थी। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था। वैभव ने सिर्फ 13 साल 357 दिन की उम्र में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं। वैभव सूर्यवंशी बिहार की घरेलू टीम के लिए खेलते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

आईपीएल 2025 में स्वास्तिक चिकारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है। वह आरसीबी की ओर से खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है। पिछले सीजन वे दिल्ली टीम में थे, लेकिन अब आरसीबी का हिस्सा हैं। स्वास्तिक चिकारा 19 साल 350 दिन से उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी में विकेटकीपर कुमार कुशाग्र को खरीदा। 20 साल और 147 दिन के कुमार अब तक 4 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 3 रन दर्ज हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

20 साल और 32 दिन के अर्शिन कुलकर्णी 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल में अब तक 2 मैच भी खेले हैं

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2025 में सबसे युवा खिलाड़ी गेंदबाज विपराज निगम है। 20 साल 234 दिन के ये युवा कमाल की स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स की ओर से सबसे युवा खिलाड़ी 20 साल और 20 दिन के मुशीर खान है। मुशीर खान एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी करते हैं।

मुंबई इंडियंस (MI)

पांच बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस के 22 साल के राज बावा सबसे युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी है । इस बार के निलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा था।

IPL 2025: ऋषभ पंत से लेकर युजवेंद्र चहल तक..., ये हैं आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।