Most Expensive Player In IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब गिनती के दिन ही बचे हैं। हर साल की तरह इस साल भी फैंस आईपीएल को लेकर काफी एक्साईटेड है। फैंस अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए एक्साईटेड हैं। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कैंप में शामिल हो चुके हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों के कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस बार नवंबर 2024 में दुबई के जेद्दा शहर में मेगा नीलामी का आयोजन किया गया था, जिसमें फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली भी लगाई।
हर साल आईपीएल नए रिकॉर्ड बनाते हैं और फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए बड़े खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाती हैं। वहीं पिछले साल हुऐ निलामी में भी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। आईए जानते हैं साल 2025 में आईपीएल में सबसे महंगे बिके 10 खिलाड़ियों कौन-कौन से है।
आईपीएल 2025 की नीलामी में सबसे महंगे बिके 10 खिलाड़ियों की लिस्ट
पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2025 नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें रिलीज किया था, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा। ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंत ने अब तक खेले 111 मैच खेले हैं और 3,200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
पंत के अलावा एक और नाम काफी चौंकाने वाला था। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए भी जबरदस्त बोली लगाई गई थी। आखिरकार पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जिससे वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। आईपीएल 2025 में सबकी नजरें इन खिलाड़ियों पर होगी।