Credit Cards

IPL 2025: ऋषभ पंत से लेकर युजवेंद्र चहल तक..., ये हैं आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। फैंस अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए काफी एक्साईटेड हैं। नवंबर 2024 में दुबई के जेद्दा शहर में आयोजित मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली भी लगाई। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन-कौन हैं

अपडेटेड Mar 20, 2025 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
आईए जानते हैं साल 2025 में आईपीएल में सबसे महंगे बिके 10 खिलाड़ियों कौन-कौन से है

Most Expensive Player In IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब गिनती के दिन ही बचे हैं। हर साल की तरह इस साल भी फैंस आईपीएल को लेकर काफी एक्साईटेड है। फैंस अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए एक्साईटेड हैं। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कैंप में शामिल हो चुके हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों के कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस बार नवंबर 2024 में दुबई के जेद्दा शहर में मेगा नीलामी का आयोजन किया गया था, जिसमें फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली भी लगाई।

हर साल आईपीएल नए रिकॉर्ड बनाते हैं और फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए बड़े खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाती हैं। वहीं पिछले साल हुऐ निलामी में भी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। आईए जानते हैं साल 2025 में आईपीएल में सबसे महंगे बिके 10 खिलाड़ियों कौन-कौन से है।

आईपीएल 2025 की नीलामी में सबसे महंगे बिके 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

  1. ऋषभ पंत (LSG) – 27 करोड़
  2. श्रेयस अय्यर (PBKS) – 26.75 करोड़
  3. वेंकटेश अय्यर (KKR) – 23.75 करोड़
  4. अर्शदीप सिंह (PBKS) – 18 करोड़
  5. युजवेंद्र चहल (PBKS) – 18 करोड़
  6. जोस बटलर (GT) – 15.75 करोड़
  7. केएल राहुल (DC) – 14 करोड़
  8. जोफ्रा आर्चर (RR) – 12.5 करोड़
  9. ट्रेंट बोल्ट (MI) – 12.5 करोड़
  10. जॉश हेजलवुड (RCB) – 12.5 करोड़


पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2025 नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें रिलीज किया था, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा। ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंत ने अब तक खेले 111 मैच खेले हैं और 3,200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

 श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

पंत के अलावा एक और नाम काफी चौंकाने वाला था। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए भी जबरदस्त बोली लगाई गई थी। आखिरकार पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जिससे वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। आईपीएल 2025 में सबकी नजरें इन खिलाड़ियों पर होगी।

KKR और RCB की टक्कर से होगा IPL 2025 का आगाज, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और जीत के आसार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।