Credit Cards

KKR और RCB की टक्कर से होगा IPL 2025 का आगाज, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और जीत के आसार

IPL 2025 KKR Vs RCB: केकेआर या आरसीबी में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी। ईडन गार्डन्स ने अब तक 93 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 55 मौकों पर जीत हासिल की है

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
KKR और RCB की टक्कर से होगा IPL 2025 का आगाज, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और जीत के आसार

IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमयर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु के बीच में होगा। IPL 2025 का ये पहला मैच शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं KKR या RCB में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

सबसे पहले जान लेते हैं कि KKR और RCB के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो कोलकाता और बेंगलुरु के बीच 34 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 बार RCB विनर रही है, जबकि 20 मैच में KKR की जीत हुई है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो बेंगलुरु का हाईएस्ट स्कोर 221 और कोलकाता का 222 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो RCB का 49 और KKR का 84 रहा है।


कैसी होगी प्लेइंग 11?

अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की, तो सबसे पहले देखते हैं RCB की प्लेइंग 11, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 में रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेलेगी। मध्य प्रदेश के इस क्रिकेटर को 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था।

RCB की संभावित प्लेइंग 11 में विराट कोहली, फिल साल्ट, कप्तान रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, विकेटकीपर जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल हो सकते हैं। जबकि रसिख डार और स्वप्निल सिंह इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।

IPL 2025 के पहले मैच में विराट कोहली इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। पाटीदार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और नंबर 4 पर RCB क्रुणाल पांड्या को भेज सकती है।

RCB में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर

RCB की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

विराट कोहली (बैट्समैन)

फिल साल्ट (बैट्समैन)

कप्तान रजत पाटीदार (बैट्समैन)

क्रुणाल पंड्या (ऑल राउंडर)

जैकब बेथेल (ऑल राउंडर)

लियाम लिविंगस्टोन (ऑल राउंडर)

विकेटकीपर जितेश शर्मा (बैट्समैन)

भुवनेश्वर कुमार (बॉलर)

सुयश शर्मा (बॉलर)

जोश हेजलवुड (बॉलर)

यश दयाल (बॉलर)

KKR की प्लेइंग 11

अब देखते हैं KKR की संभावित प्लेइंग 11, जिसमें विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, कप्तान अजिंक्य रहाणे, उपकप्तान वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे और वरुण चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं। जबकि अंगकृष रघुवंशी और वैभव अरोरा इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।

पिछले सीजन के मॉस्ट वैल्यूड प्लेयर (MVP) सुनील नरेन निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं।

नए कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे, क्योंकि उन्होंने दूसरी IPL टीमों के साथ-साथ घरेलू टीम में भी टॉप ऑर्डर में रहते हुए अच्छी सफलता हासिल की है।

KKR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर और बैट्समैन)

सुनील नरेन (बॉलर)

कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैट्समैन)

उपकप्तान वेंकटेश अय्यर (ऑल राउंडर)

रिंकू सिंह (बैट्समैन)

आंद्रे रसेल (ऑल राउंडर)

रमनदीप सिंह (ऑल राउंडर)

अनुकूल रॉय (ऑल राउंडर)

हर्षित राणा (बॉलर)

एनरिक नॉर्टजे (बॉलर)

वरुण चक्रवर्ती (बॉलर)

पिच रिपोर्ट

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ईडन गार्डंस IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का घरेलू मैदान है। लगभग 68,000 दर्शकों की कैपेसिटी वाला यह स्टेडियम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम में से एक है।

ईडन गार्डन्स ने अब तक 93 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 55 मौकों पर जीत हासिल की है।

यहां की पिच की सतह आम तौर पर सपाट होती है और बाउंस सही होता है, जो इसे स्ट्रोक खेलने के लिए बहुत अनुकूल बनाता है। ईडन गार्डन की पिच पर आम तौर पर बल्लेबाजों को फायदा होता है। हालांकि, यह इस साल बेंगलुरु या हैदराबाद की पिचों की तरह सपाट नहीं है।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वैसे तो कई पिच हैं, लेकिन इसकी मेन पिच काली कपास मिट्टी से बनी है, जिसे Black Soil Pitch कहा जाता है। इस तरह की पिच गेंद को अच्छा उछाल देती है, जो बल्लेबाजों को रन बनाने में बहुत मदद करती है।

वहीं अगर गेंदबाजी के नजरिए से की बात करें, तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे जैसे बॉल पुरानी होती जाती है, तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है और वो अच्छे विकेट भी निकाल लेते हैं। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए, तो इस पिच पर पेसर को 57% और स्पिनर को 43% विकेट मिले हैं।

वेदर रिपोर्ट

अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की, क्योंकि ये जानकर फैंस को थोड़ी निराशा हो सकती है कि IPL के इस पहले मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका है।

वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मैच शुरू होने तक बारिश की संभावना केवल 10 प्रतिशत है, लेकिन रात 11 बजे के आसपास यह 70 प्रतिशत तक हो जाती है। हालांकि, तब तक मैच अपने नतीजे की ओर बढ़ चुका होगा। अगर मौसम किसी तरह से शुरुआती मुकाबले को खराब करता है, तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा, लेकिन फैंस ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे।

RCB-KKR में से किसका पलड़ा भारी

चलते-चलते अब जान लेते हैं कि किस टीम के जीतने की संभावनाएं ज्यादा हैं... इसमें सबसे पहला फैक्टर है होम ग्राउंड, क्योंकि ईडन गार्डन्स KKR का घरेलु मैदान है, तो उसे बेशक फायद मिलेगा, लेकिन प्लेइंग 11 के हिसाब से अगर देखें, तो RCB, KKR पर ज्यादा भारी दिख रही है, क्योंकि इसके पास भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल जैसे अच्छे पेसर हैं, जो RCB की जीत की संभावनओं को और ज्यादा मजबूत कर देते हैं।

IPL 2025: जो जीता टॉस उसका रहा मैच ...इस मैदान में आईपीएल का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड, आंकड़ों से समझें

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।