Credit Cards

विस्तारा लेकर आया धमाकेदार प्लान, सिर्फ ₹1924 में गुवाहाटी की टिकट, चेक करें डिटेल

Vistara Sale Offer: अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो विस्तारा आपके लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। विस्तारा की सेल आज आज 21 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलने वाली है। विस्तारा इकोनॉमी क्लास के लिए डिब्रूगढ़-गुवाहाटी की टिकट 1924 रुपये में मिल रही है। ये एक तरफ का किराया है

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 11:08 AM
Story continues below Advertisement
Vistara Sale Offer: अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो विस्तारा आपके लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है।

Vistara Sale Offer: अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो विस्तारा आपके लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। विस्तारा की सेल आज आज 21 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलने वाली है। विस्तारा इकोनॉमी क्लास के लिए डिब्रूगढ़-गुवाहाटी की टिकट 1924 रुपये में मिल रही है। ये एक तरफ का किराया है। वहीं प्रीमियम क्लास के लिए यही टिकट 2324 रुपये से शुरू होती है। लग्जरी क्लास के लिए टिकट की कीमत 9,924 से शुरू हो रही हैं। विस्तारा अपनी बड़ी सीट और कंफर्ट के लिए फेमस है।

विस्तारा ऑफर के तहत इंटरनेशनल फ्लाइट पर मिल रहा है ऑफर

आधिकारिक वेबसाबट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के लिए, बिक्री काठमांडू, ढाका, सिंगापुर, जेद्दा, दम्मम, कोलंबो, अबू धाबी, दुबई, माले, दोहा, मस्कट, बैंकॉक, हांगकांग, बाली और मॉरीशस की यात्रा के लिए मान्य है। इंटरनेशनल में इकोनॉमी क्लास दिल्ली-ढाका के लिए ₹10999, प्रीमियम इकोनॉमी दिल्ली-काठमांडू के लिए ₹14999 और बिजनेस क्लास दिल्ली-ढाका के लिए ₹29999 से शुरू होता है। हालांकि, ये ऑफर कुछ ही डेस्टिनेशन पर दिया जा रहा है।


बुकिंग करने के लिए हैं 3 दिन

यह त्योहारी ऑफर केवल तत्काल छुट्टियों पर निकलने वालों के लिए नहीं है, यह सेल की तारीखों के बीच किसी भी समय उड़ान बुक करने और 30 सितंबर 2024 तक अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। बुकिंग विंडो 21 दिसंबर 2023 से खुल चुकी है। ये 23 दिसंबर 2023 को 23:59 बजे बंद हो जाएगी।

तुरंत कराएं बुकिंग

आज बुकिंग विंडो खुलने से यात्रियों के पास अपनी छुट्टियों, फैमिली ट्रिप और प्रोफेशनल ट्रिप के लिए फायदा उठा सकते हैं। क्रिसमस सेल देश भर में व्यक्तियों और परिवारों को उन कीमतों पर विस्तारा के आराम और लग्जरी का फायदा उठा सकते हैं। आप टिकट की बुकिंग वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एटीओ, कॉल सेंटर, ओटीए या ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से कर सकते हैं।

बाजार में बीच-बीच में आते रहेंगे करेक्शन, लेकिन ओवरऑल ट्रेंड तेजी का : रजत राजगढ़िया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।