Vistara Tickets: विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट टिकट मंगलवार 3 सितंबर तक ही बुक कर सकते हैं। जल्द ही विस्तारा का एयर इंडिया में विलय होने वाला है। एयरलाइन के मुताबिक विस्तारा की टिकट बुकिंग 3 सितंबर तक ही की जा सकेगी। ये बुकिंग 11 नवंबर तक चलने वाली फ्लाइट्स के लिए ही मान्य होगी। इसके बाद विस्तारा के सभी विमान एयर इंडिया के ऑपरेशन का हिस्सा बन जाएंगे। यात्रियों को टिकट बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट से करनी होगी।
विस्तारा-एयर इंडिया विलय की जानकारी
विस्तारा की उड़ानें 11 नवंबर 2024 तक पहले की तरह चलती रहेंगी। 12 नवंबर से सभी विस्तारा यात्री एयर इंडिया के साथ यात्रा करेंगे। सिंगापुर इंटरनेशनल एयरलाइंस (SIA) ने हाल ही में बताया कि भारतीय सरकार ने एयर इंडिया में उसकी हिस्सेदारी (FDI) को मंजूरी दे दी है। इस विलय के बाद टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के पास नई कंपनी में 73.38% हिस्सेदारी होगी, जबकि सिंगापुर एयरलाइंस के पास 25.1% हिस्सेदारी रहेगी।
विलय के बाद विस्तारा के ग्राहकों पर पड़ेगा असर?
SIA ने कहा कि यह मंजूरी विलय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के समर्थन के लिए आभारी हैं और इस विलय के माध्यम से उन्हें एक बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। विलय की प्रक्रिया के दौरान विस्तारा और एयर इंडिया अपने ग्राहकों को वेबसाइट, सोशल मीडिया और ई-मेल के जरिए लगातार जानकारी देंगे। इसमें वेब चेक-इन, लाउंज एक्सेस और अन्य सर्विस की जानकारी शामिल होगी। दोनों एयरलाइनों की टीमें मिलकर यह तय करेंगी कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
विस्तारा का एयर इंडिया में होगा विलय
6 जून को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने इस विलय को मंजूरी दी और 9 महीने के अंदर प्रोसेस पूरा करने के निर्देश दिये हैं। विस्तारा का उड़ान परमिट दिसंबर 2024 में समाप्त हो जाएगा। सितंबर 2023 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भी इस विलय को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी थी। अब विलय के बाद विस्तारा के यात्री एयर इंडिया के नेटवर्क और बेहतर सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।