Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। देश की तीसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी की प्रीपेड रिचार्ज सर्विस कुछ समय के लिए बंद रहने वाली है। दरअसल, वोडाफोन आइडिया की प्रीपेड रिचार्ज सर्विस 13 घंटे के लिए बंद रहने वाली है। इस दौरान ग्राहक अपना सिम रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपका प्रीपेड प्लान खत्म होने वाला है तो उसे पहले ही रिचार्ज कर लें। वरना, आपको बाद में कुछ घंटे ही सही परेशानी हो सकती है।
वोडाफोन आइडिया की बंद रहेगी ये सर्विस
वोडाफोन आइडिया की प्रीपेड रिचार्ज सर्विस 13 घंटे के लिए बंद रहेगी। वोडाफोन आइडिया की 22 जनवरी रात आठ बजे से 23 जनवरी सुबह साढ़े 9 बजे तक प्रीपेड रिचार्ज सर्विस बंद रहने वाली है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को SMS के जरिये ये जानकारी दी है। इस दौरान ग्राहक अपना प्रीपेड सिम रिचार्ज नहीं करा पाएंगे। कंपनी ने कहा कि वह अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रही है जिसके कारण ये सर्विस 13 घंटे नहीं मिलेगी। वोडाफोन ने अभी तक 5जी सर्विस शुरू नहीं की है।
परेशानी में है वोडाफोन आइडिया
देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VODAFONE IDEA) की परेशानियां बढ़ती जा रही है। कंपनी लाइसेंस फीस के मामले में डिफॉल्टर होती जा रही है। कंपनी ने सरकार के पास अपनी लाइसेंस फीस का पेमेंट नहीं किया है। लिहाजा सरकार की तरफ से कंपनी को कारण बताओ नोटिस मिल सकता है। यदि कंपनी सरकार को इस मामले में संतुष्ट करने में नाकामयाब रहती है तो सरकार के कंपनी का लाइसेंस कैंसिल करने का प्रोसेस शुरू हो सकता है। इसका प्रमुख कारण ये है कि कंपनी ने पिछली तिमाही में लाइसेंस फीस जमा नहीं कराई। कंपनी की कुल 780 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस देनी बाकी है।