Market next week: 27 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-26% की तेजी, लगातार दूसरे हफ्ते जारी रही बाजार की तेजी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि अगले हफ्ते बाजार एक दायरे में कंसोलिडेट होता नजर आ सकता है। वित्त वर्ष 2023 के तीसरी तिमाही के नतीजों के मौसम में चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। मेटल,आईटी और कैपिटल गुड्स में एक्शन दिखने की संभावना है

अपडेटेड Jan 21, 2023 पर 11:40 AM
Story continues below Advertisement
आगे मेटल,आईटी और कैपिटल गुड्स में एक्शन दिखने की संभावना है। ICICI Bank, Kotak Bank और IDFC First Bank के नतीजों के आने के चलते अगले हफ्ते बैकिंग सेक्टर फोकस में रहेगा

Stock market: 20 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि ग्लोबल बाजार के असर के चलते बाजार में वोलैटिलिटी जारी रही। इस हफ्ते बाजार पर चीन की रीओपनिंग और यूएस फेड के अधिकारियों की मौद्रिक नीतियों पर कठोर टिप्पड़ी का असर देखने को मिला। इस दौरान आए कंपनियों के मिले-जुले नतीजे भी बाजार में वैलेटिलिटी की वजह रहे। बीते हफ्ते Sensex 360.59 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 60,621.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 71.1 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 18027.7 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, इस महीने अब तक सेंसेक्स 0.36 फीसदी और निफ्टी 0.43 फीसदी फिसला है।

अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीएसई कैपिटल गुड्स और पावर सेक्टर में 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी तरह तेल-गैस और आईटी में भी 2 फीसदी के आसपास बढ़त रही। जबकि बीएसई टेलीकॉम और ऑटो इंडेक्स में 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते के दौरान बीएसई मिडकैप में 0.66 फीसदी की और स्मॉलकैप में 0.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि लॉर्जकैप में 0.29 फीसदी की बढ़त रही।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसमें Music Broadcast, PC Jeweller, Vinyl Chemicals (India), Kiri Industries, Rallis India, Vishnu Chemicals, Cantabil Retail India, Sanghi Industries, Meghmani Finechem, Insecticides India और Aarti Surfactants में 10-26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली ।


वहीं SEPC, Good Luck India, KBC Global, Atul Auto, Jayant Agro-Organics, Xelpmoc Design and Tech, Lloyds Steels Industries, Allied Digital Services, Hariom Pipe Industries, TruCap Finance, Mishtann Foods और Speciality Restaurants में 15-26 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

हायर वोलैटिलिटी के बीच बाजार हफ्ते के उच्च स्तर पर बंद हुआ, रुपये में दिखी मजबूती

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि अगले हफ्ते बाजार एक दायरे में कंसोलिडेट होता नजर आ सकता है। वित्त वर्ष 2023 के तीसरी तिमाही के नतीजों के मौसम में चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। मेटल,आईटी और कैपिटल गुड्स में एक्शन दिखने की संभावना है। ICICI Bank, Kotak Bank और IDFC First Bank के नतीजों के आने के चलते अगले हफ्ते बैकिंग सेक्टर फोकस में रहेगा।

Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैडलिस्टिक बना लिया है। जिससे संकेत मिलता है कि इस समय बाजार की आगे की मूव का अंदाजा लगाना मुश्किल है। निफ्टी के लिए अब 18000 पर स्थित उसका 20-day SMA नियर टर्म के लिए बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा के ऊपर टिके रहने में कायमाब रहता है तो फिर यह तेजी 18,150-18,200. की तरफ जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 18000 के नीचे फिसलता है तो फिर यह गिरावट 17,850 की तरफ जाती दिख सकती है।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 21, 2023 11:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।