Vodafone Idea Nonstop Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘नॉनस्टॉप हीरो’ (Nonstop Hero) प्लान लेकर आया है। नए प्लान में ग्राहकों को सब कुछ अनिलिमिटेड मिलेगा। टेलीकॉम सेक्टर में जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नॉनस्टॉप हीरो नाम से प्लान दे रहा है। इस प्लान का टारगेट ग्राहकों को अनलिमिटेड 4G डेटा के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और आकर्षक ओटीटी (OTT) सर्विस देना है। यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है, जो डेटा खत्म होने की समस्या से परेशान रहते हैं। ये प्लान उन्हें अनलिमिटेड डेटा सर्विस देंगे।
वोडाफोन आइडिया नॉनस्टॉप हीरो प्लान की शुरुआत 365 रुपये से होती है और यह 1,198 रुपये तक मिल रहे हैं। ये प्लान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे चुनिंदा सर्किलों में लॉन्च किए गए हैं।
वोडाफोन आइडिया प्लान के बेनिफिट्स
हर प्लान में अनलिमिटेड 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे Disney+ Hotstar, SonyLiv, Amazon Prime Lite, और Netflix जैसी सर्विस का एक्सेस भी मिलेगा।
वोडाफोन आइडिया के Nonstop Hero Plan
365 रुपये का प्लान: 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा, वॉइस और 100 SMS।
469 रुपये का प्लान: Disney+ Hotstar की 3 महीने की सदस्यता के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
994 रुपये का प्लान: 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ Disney+ Hotstar का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
1,198 रुपये का प्लान: Netflix की सदस्यता और 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
ग्राहकों के लिए सुपरहिट ऑप्शन
यह प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो अनलिमिटेड डेटा के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का लाभ लेना चाहते हैं। Vi का यह नया प्लान हाई-स्पीड इंटरनेट और एंटरटेनमेंट के बढ़ते डिमांड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
कंपनी ने साफ कहा है कि यह प्लान केवल पर्सनल इस्तेमाल के लिए है। इनका इस्तेमाल कमर्शियल कामों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। वोडाफोन आइडिया का नॉनस्टॉप हीरो प्लान टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नया विकल्प लेकर आया है। अनलिमिटेड डेटा, OTT एक्सेस और किफायती कीमत इसे ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं।