FD से ज्यादा रिटर्न देने वाले Treasury Bills क्या है? सरकार ने जारी किया नीलामी कैलेंडर

ट्रेजरी बिल्स (T-Bills) उन निवेशकों के लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है जो कम जोखिम में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं। वित्त मंत्रालय ने जनवरी से मार्च 2026 तक T-Bills की नीलामी शेड्यूल जारी किया, जिसमें कुल 3.84 लाख करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 9:02 PM
Story continues below Advertisement

अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं और चाहते हैं कि आपका पैसा कम समय में ज्यादा ब्याज लेकर लौटे, तो आपके लिए Treasury Bills (टी-बिल्स) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने हाल ही में जनवरी से मार्च 2026 तक के लिए ट्रेजरी बिल्स की नीलामी का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस दौरान सरकार कुल 3.84 लाख करोड़ रुपये जुटाने वाली है।

Treasury Bills क्या हैं?

ट्रेजरी बिल्स भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले अल्पकालिक ऋण साधन हैं। इन्हें 91 दिन, 182 दिन और 364 दिन की अवधि के लिए जारी किया जाता है। यानी यह एक साल से कम समय के निवेश विकल्प हैं। चूंकि इन्हें सरकार जारी करती है, इसलिए ये बेहद सुरक्षित माने जाते हैं।

FD से बेहतर क्यों?


- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में ब्याज दरें तय होती हैं और आमतौर पर लंबी अवधि के लिए निवेश करना पड़ता है।

- वहीं, Treasury Bills कम अवधि में ही FD से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं।

- FD में ब्याज हर साल या तिमाही के हिसाब से मिलता है, जबकि टी-बिल्स डिस्काउंट पर बेचे जाते हैं और मैच्योरिटी पर पूरा फेस वैल्यू मिलता है। यही अंतर निवेशकों को ज्यादा फायदा देता है।

निवेश कैसे करें?

- ट्रेजरी बिल्स में निवेश करने के लिए आप RBI की नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।

- इसके लिए आपको अपने बैंक या किसी अधिकृत स्टॉकब्रोकर के जरिए आवेदन करना होगा।

- नीलामी की शुरुआत 7 जनवरी 2026 से होगी और यह प्रक्रिया 26 मार्च 2026 तक चलेगी।

- छोटे निवेशक भी इसमें भाग ले सकते हैं क्योंकि न्यूनतम निवेश राशि ज्यादा नहीं होती।

किसके लिए बेहतर विकल्प?

- जो लोग कम जोखिम के साथ निवेश करना चाहते हैं।

- जिन्हें शॉर्ट टर्म में बेहतर रिटर्न चाहिए।

- और जो FD जैसी पारंपरिक योजनाओं से हटकर सरकारी गारंटी वाले विकल्प तलाश रहे हैं।

FD लंबे समय से भारतीय निवेशकों की पहली पसंद रही है, लेकिन अब Treasury Bills एक नया और सुरक्षित विकल्प बनकर उभर रहे हैं। सरकार की गारंटी, कम अवधि और ज्यादा रिटर्न इन्हें खास बनाते हैं। आने वाले महीनों में इनकी नीलामी निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।