Credit Cards

FASTag Annual Pass: कितना रहेगा चार्ज, कितनी होगी बचत, कैसे गिनी जाएंगी 200 ट्रिप? जानें हर सवाल का जवाब

FASTag Annual Pass: सरकार ने निजी गाड़ियों के लिए FASTag सालाना पास ला रही है। इसे 15 अगस्त 2025 से लॉन्च किया जाएगा। जानिए इस पास की कीमत कितनी होगी, इसे एक्टिवेट कैसे किया जाएगा और यह पास कितनी बचत करा सकता है।

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 6:46 PM
Story continues below Advertisement
FASTag का सालाना पास एक साल या 200 टोल ट्रिप तक (जो पहले पूरा हो) वैध रहेगा।

FASTag Annual Pass: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने निजी गाड़ियों के लिए FASTag का सालाना पास लॉन्च करने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18 जून को बताया कि यह स्कीम 15 अगस्त 2025 से लागू होगी। यह सुविधा कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए होगी।

आइए जानते हैं कि FASTag का सालाना पास कितने रुपये का आएगा, इसमें क्या-क्या फायदे मिलेंगे। साथ ही, इसकी मदद टोल टैक्स में कितनी बचत होगी।

FASTag सुविधा क्या है?


FASTag एक स्टिकर है, जिसे आप अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर लगा सकते हैं। इससे टोल बूथ पार करते वक्त लिंक किए गए प्रीपेड खाते से ऑटोमैटिक टोल पेमेंट हो जाएगा। FASTag पेमेंट के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का इस्तेमाल करता है।

आप अपनी जरूरत के मुताबिक अपने फास्टैग को UPI एप्लीकेशन और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए डेडिकेटेड 'माई फास्टैग ऐप' भी है।

नए FASTag पास में क्या मिलेगा?

FASTag का सालाना पास एक साल या 200 टोल ट्रिप तक (जो पहले पूरा हो) वैध रहेगा। इसकी कीमत ₹3,000 होगी। इससे हाईवे पर बार-बार सफर करने वालों को टोल बार-बार देने से राहत मिलेगी।

FASTag पास से बचत कितनी होगी?

अगर कोई ट्रैवलर औसतन एक ट्रिप पर ₹60 खर्च करता है, तो 200 ट्रिप पर उसकी कुल लागत ₹12,000 तक हो सकती है। ऐसे में यह ₹3,000 का सालाना पास FASTag उसे करीब ₹9,000 तक की बचत दिला सकता है। हालांकि, असली बचत इस बात पर निर्भर करेगी कि प्रति ट्रिप आपका औसतन खर्च कितना होता है।

यह सुविधा कहां से मिलेगी?

यात्री राजमार्गयात्रा मोबाइल एप्लीकेशन के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की आधिकारिक वेबसाइट से भी वार्षिक पास खरीद सकते हैं। FASTag पास का पात्र होने की भी कुछ शर्तें हैं:

  • आपका FASTag वाहन की विंडशील्ड पर ठीक से लगा होना चाहिए।
  • यह एक वैध रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा होना चाहिए।
  • अगर FASTag ब्लैकलिस्ट है, तो आप पात्र नहीं होंगे।

क्या नया FASTag लेना होगा?

नहीं, आप अपने मौजूदा FASTag पर ही पास एक्टिव करा सकते हैं। इसका एक्टिवेशन भी काफी आसान है। FASTag और गाड़ी का वेरिफिकेशन होने के बाद ₹3,000 का पेमेंट करके पास को एक्टिव किया जा सकेगा।

आपको दो FASTag लेने की भी जरूरत नहीं होगी। एक ही FASTag सभी जगह काम करेगा। जहां यह पास मान्य नहीं है, वहां सामान्य शुल्क कटेगा।

किन टोल प्लाजा पर मान्य होगा?

यह पास केवल राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर बने फीस प्लाजा पर मान्य होगा। राज्य सरकारों के संचालित टोल पर यह पास मान्य नहीं होगा।

FASTag पास से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  1. री-एक्टिवेशन: एक साल या 200 ट्रिप पूरे होने पर आप पास को ₹3,000 के भुगतान के साथ दोबारा एक्टिवेट करा सकते हैं। नहीं तो आपका FASTag वापस सामान्य हो जाएगा।
  2. वैकल्पिक व्यवस्था: यह वैकल्पिक सुविधा है। अगर आप FASTag पास नहीं लेना चाहते, तो मौजूदा FASTag व्यवस्था से सामान्य दरों पर टोल भुगतान कर सकते हैं।
  3. सिर्फ निजी वाहनों के लिए: यह पास सिर्फ निजी कार, जीप और वैन के लिए मान्य है। अगर किसी व्यावसायिक वाहन में उपयोग किया गया, तो यह डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
  4. ट्रिप की परिभाषा: खुले टोल प्लाजा पर हर क्रॉसिंग एक ट्रिप मानी जाएगी। जबकि बंद हाईवे सिस्टम में एक एंट्री और एग्जिट को एक ट्रिप गिना जाएगा।
  5. ट्रांसफरेबिलिटी नहीं: यह पास उस विशेष वाहन और उसके FASTag से लिंक रहेगा। किसी अन्य वाहन में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि यह नीति न सिर्फ टोल भुगतान को सरल बनाएगी, बल्कि जाम, विवाद और देरी की समस्याओं को भी कम करने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें : Restaurant Bill GST: रेस्टोरेंट में खाने के बिल पर कैसे लगता है GST? समझिए पूरा कैलकुलेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।