Return of Premium Health Insurance Plan: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बीमारियां इंसानी शरीर का अनचाहा हिस्सा बन गई हैं। यही वजह है कि मेडिकल खर्च को कवर करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत लगातार बढ़ रही है। हालांकि, कई लोग महंगे प्रीमियम के चलते हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से कतराते हैं। उनके लिए खुशखबरी यह है कि अब Return of Premium (ROP) Health Insurance Plan भी आ गया है। यह हेल्दी रहने पर आपको न सिर्फ बेहतर कवरेज, बल्कि आर्थिक फायदा भी देता है।