Investment lessons from IPL 2025: अगर आप IPL के दीवाने हैं, तो ये नजारा आपको बड़ा जाना पहचाना लगेगा। कुछ मैचों में टीम शानदार खेलती है, तो कुछ में ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है। कभी बारिश मैच का मजा किरकिरा कर देती है, तो कभी आखिरी ओवर में चमत्कार हो जाता है। मजे की बात ये है कि निवेश का खेल भी कमोबेश कुछ ऐसा ही है। अगर आप लॉन्ग टर्म वाला गेम खेलते हैं, मुश्किल हालात में भी मैदान में डटे रहते हैं, तो तभी असली जीत मिलती है। आइए निवेश को IPL की भाषा में समझते हैं।