Trading Strategy: कमजोर मार्केट में भी Dr PathLabs, India Cements और Glenmark Pharma में रही तेजी, निवेश के लिए अपनाएं ये स्ट्रैटजी

Trading Strategy: मार्केट एक्सपर्ट ने इंडिया सीमेंट्, डॉ लाल पैथलैब्स और ग्लेनमार्क फार्मा में निवेश के लिए खास स्ट्रैटजी सुझाई है

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 11:33 AM
Story continues below Advertisement
Trading Strategy: लगातार छठे कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में बुधवार को दबाव दिखा। हालांकि आज गुरुवार 29 सितंबर को कुछ रिकवरी दिख रही है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trading Strategy: लगातार छठे कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में बुधवार को दबाव दिखा। हालांकि आज गुरुवार 29 सितंबर को कुछ रिकवरी दिख रही है। निफ्टी 17 हजार और सेंसेक्स 56950 के करीब ट्रेड हो रहा है। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX में 3.38 फीसदी की गिरावट दिख रही है।

    हालांकि इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो इंडिया सीमेंट्स (India Cements), डॉ लाल पैथलैब्स (Dr Lal PathLabs) और ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के शेयरों में तेजी रही। इन शेयरों को लेकर आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने इन स्टॉक्स को लेकर निवेशकों को यह स्ट्रैटजी अपनाने की सलाह दी है।

    Glenmark Pharma


    दिग्गज फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा में जुलाई 2021 और जून 2022 के बीच 49 फीसदी की तेज गिरावट रही। हालांकि उसके बाद से इसमें 360-400 रुपये के बीच कंसालिडेशन का रूझान दिखा और अब इसने 375 रुपये के लेवल पर सॉलिड बेस बनाया है।

    साप्ताहिक स्केल पर सपोर्ट जोन के पास इंवर्टेड बुलिश हैमर पर काउंटर बना है और साप्ताहिक आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ने इंपल्सिव स्ट्रक्चर बनाया है जिससे आने वाले कारोबारी दिनों में तेजी के आसार दिख रहे हैं।

    ऐस में अगर इसमें निवेश किया है तो इसे होल्ड कर सकते हैं और अगर नया निवेश करना है तो मौजूदा भाव पर शेयर खरीद सकते हैं। 360 रुपये के सपोर्ट पर 450 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश बनाए रखें। इसका मौजूदा भाव 388.55 रुपये है।

    Nykaa Share Price: बोनस के जिक्र पर बढ़ी शेयरों की खरीदारी, 6% उछल गए भाव

    Dr Lal PathLabs

    डेली चार्ट पर पिछले कुछ दो महीने से हायर हाई और हायर लो बना रहा है। डेली बेसिस पर वॉल्यूम भी बढ़ा है जिससे इसके भाव को सपोर्ट मिला है। साप्ताहिक आरएसआई 50 के ऊपर है और साप्ताहिक एमएसीडी (मूविंग एवरेज कंवर्जेंस डाइवर्जेंस) बुलिश क्रॉस के बाद जीरो लाइन के पास है जिससे आने वाले दिनों में काउंडर में अपसाइड के संकेत मिल रहे हैं।

    मौजूदा भाव पर इसमें निवेश कर सकते हैं। इसके भाव 3 हजार रुपये तक पहुंच सकते हैं। सपोर्ट लेवल 2450 रुपये है। इसका मौजूदा भाव 2,592.40 रुपये है।

    India Cements

    मासिक चार्ट पर 280-290 रुपये के आस-पास हिस्टोरिकल टॉप रेजिस्टेंस लेवल से काउंटर रिजेक्ट हो गया है। पिछले तीन महीने से अधिक समय में इंडिया सीमेंट्स के भाव करीब 86 फीसदी मजबूत हुए हैं।

    अगर इंडिया सीमेंट्स में निवेश किया हुआ तो अगर अगले कुछ दिनों में यह 270-280 रुपये के लेवल तक पहुंचता है तो कुछ प्रॉफिट बुक कर सकते हैं। इसका मौजूदा भाव 242.50 रुपये है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Sep 29, 2022 11:31 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।