महंगाई के दौर में पर्सनल लोन कई बार जीवन की मुश्किलों से उबारने वाला सहारा बन जाता है, लेकिन ब्याज दरों की ऊंची कीमत इसे बोझिल भी बना सकती है। बैंक और फिनटेक कंपनियां अब मिनटों में लोन मंजूर कर रही हैं, फिर भी विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इसे सिर्फ वाकई जरूरी स्थितियों में ही हाथ लगाएं। आज हम जानेंगे उन पांच मौकों के बारे में जब पर्सनल लोन लेना न सिर्फ जायज होता है, बल्कि आपकी वित्तीय सेहत के लिए सही कदम भी साबित होता है।
