Get App

EPFO investment: आपके PF का पैसा कहां लगाता है EPFO, क्या पता है आपको?

EPFO investment: हर महीने PF में कटने वाले पैसे का इस्तेमाल EPFO आखिर करता कहां है? सिर्फ सेविंग या कुछ और भी? जानिए आपके रिटायरमेंट फंड का ये सफर कहां और कैसे पहुंचता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 7:00 AM
EPFO investment: आपके PF का पैसा कहां लगाता है EPFO, क्या पता है आपको?
EPF के तहत जमा होने वाली रकम सिर्फ एक खाते में नहीं जाती।

EPFO Rules: कर्मचारियों की रिटायरमेंट सुरक्षा के लिए EPFO (Employees Provident Fund Organisation) का नियम है कि जिन कंपनियों में 20 या उससे ज्यादा कर्मचारी हैं, उन्हें प्रोविडेंट फंड स्कीम में शामिल होना जरूरी है। इस स्कीम के तहत हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को बेसिक सैलरी का 12% योगदान करना होता है।

आइए जानते हैं कि PF अकाउंट में कौन कितना कंट्रीब्यूट करता है और EPFO इस पैसे को कहां और कैसे निवेश करता है।

तीन हिस्सों में बंटता है PF योगदान

EPF के तहत जमा होने वाली रकम सिर्फ एक खाते में नहीं जाती। यह तीन हिस्सों में बंटती है। पहला हिस्सा सीधे आपके EPF खाते में जमा होता है, दूसरा हिस्सा पेंशन स्कीम यानी EPS में जाता है और तीसरा हिस्सा इंश्योरेंस के लिए EDLI स्कीम में जाता है। यही वजह है कि पासबुक में नियोक्ता का योगदान अलग-अलग दिखाई देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें