PM Kisan 20th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त अब तक जारी नहीं की गई है। इससे देशभर के करोड़ों किसानों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में ₹2,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है।
पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। आमतौर पर अगली किस्त जून में जारी होती है, लेकिन इस बार भुगतान में देरी हो रही है। इससे सोशल मीडिया पर पीएम किसान योजना को लेकर कई फेक मैसेज भी फैल रहे हैं, जिससे सरकार ने किसानों को सावधान किया है।
सरकार की भी बढ़ी चिंता, किसानों को दी ये सलाह
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त में हो रही देरी के बीच सोशल मीडिया पर कई फेक मैसेज फैल रहे हैं। कुछ में किसानों से संवेदनशील वित्तीय जानकारियां भी मांगी जा रही हैं। जैसे कि उनका बैंक अकाउंट नंबर और आधार डिटेल। हालांकि, सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं से किसान सावधान रहें।
इसमें कहा गया है कि आधिकारिक सूचना के लिए सिर्फ सिर्फ http://pmkisan.gov.in और पीएम किसान के एक्स हैंडल (@pmkisanofficial) पर ही भरोसा करें। साथ ही, किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें, जिसमें पीएम किसान योजना का लाभ देने का दावा किया जा रहा हो।
पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी?
18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा के दौरान उम्मीद की जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वीं किस्त का ऐलान करेंगे। लेकिन, उन्होंने अपने भाषण में इस पर कोई घोषणा नहीं की। इससे 9.8 करोड़ पात्र किसानों को अब तक अगली किस्त का इंतजार है।
अब उम्मीद की जा रही है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त इसी महीने यानी जुलाई में ही जारी हो सकती है। हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) या कृषि मंत्रालय की ओर से किस्त के क्रेडिट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
20वीं किस्त में किस वजह से देरी हो रही?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई राज्यों में किसानों की e-KYC प्रक्रिया अधूरी है, साथ ही भूमि रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन भी लंबित है। इस वजह से किस्त का भुगतान फिलहाल रोका गया है। संबंधित एजेंसियों को लाभार्थियों का डेटा अपडेट करने और आधार-बैंक सीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यही वजह है कि पीएम किसान की 20वीं किस्त आने में कुछ देरी हो रही है।
PM किसान की 20वीं किस्त का कैसे उठाएं लाभ
20वीं किस्त के लिए पात्रता और प्रक्रिया
पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जो भारत के नागरिक हों, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि हो, और जो इनकम टैक्स दाता या संस्थागत भूमिधारी न हों। पात्र किसानों को ₹6,000 सालाना की सहायता तीन किस्तों में मिलती है, जो सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
भूमि पता अपडेट करने के लिए क्या करें?