Credit Cards

YEIDA Residential Plot: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट लेने का मौका, 21 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

YEIDA Residential Plot: नोएडा एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए नई रेजिडेंशियल प्लॉट योजना की घोषणा की है

अपडेटेड Apr 22, 2025 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
YEIDA Residential Plot: नोएडा एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका है।

YEIDA Residential Plot: नोएडा एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए नई रेजिडेंशियल प्लॉट योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत YEIDA ने 276 रेजिडेंशियल प्लॉट ऑफर किए हैं, जिनका साइज 200 वर्ग मीटर है। ये प्लॉट एयरपोर्ट के पास सेक्टर-18 में स्थित हैं। यहां अभी डेवलपमेंट का काम चल रहा है। इस योजना का प्लॉट अलॉटमेंट लॉटरी ड्रॉ के जरिये किया जाएगा।

कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

यह पहली बार है जब YEIDA ने प्लॉट की कीमतें 24,000 रुपये से बढ़ाकर 35,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर करने के बाद रेजिडेंशियल स्कीम लॉन्च की है। स्कीम के लिए आवेदन 21 मई 2025 तक किए जा सकते हैं, जबकि लकी ड्रॉ 11 जुलाई 2025 को होगा।


YEIDA के प्लॉट के लिए देना होगा इतना सिक्योरिटी अमाउंट

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के इच्छुक लोगों को 7 लाख रुपये सिक्योरिटी अमाउंट देना होगा, जबकि SC/ST वर्ग के लिए यह राशि 3.5 लाख रुपये रखी गई है।

प्लॉट्स की है क्या खासियत

इन प्लॉट्स की खास बात यह है कि ये केवल एयरपोर्ट ही नहीं, बल्कि फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के भी पास हैं, जिससे इनकी लोकेशन प्राइम मानी जा रही है। YEIDA केवल रेजिडेंशियल प्लॉट तक ही सीमित नहीं है। इसी हफ्ते अथॉरिटी ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और होटल योजनाओं के लिए भी स्कीमें लॉन्च करने जा रही है।

15 ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स: साइज 2.5 एकड़ से लेकर 50 एकड़ तक

100 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स

140 कमर्शियल प्लॉट्स (दुकानों के लिए)

9 होटल प्लॉट्स: नोएडा एयरपोर्ट के पास होटल बनाने के लिए

कैसे मिलेगा रेजिडेंशियल प्लॉट

इन स्कीमों में ग्रुप हाउसिंग, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल प्लॉट्स का आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए होगा, जबकि बड़े इंडस्ट्रियल प्लॉट्स (8,000 वर्ग मीटर से ज्यादा) के लिए इंटरव्यू आधारित प्रोसेस अपनाया जाएगा। बड़े प्लॉट्स के लिए कंपनियों को FDI, फाइनेंशियल स्ट्रेंथ, अनुभव और रोजगार देने की क्षमता जैसे मापदंडों पर अंक दिए जाएंगे और उच्चतम स्कोर पाने वाली कंपनी को प्लॉट मिलेगा। वहीं छोटे इंडस्ट्रियल प्लॉट्स 8,000 वर्ग मीटर से कम के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को प्लॉट मिलेगा।

रेट हाइक के बाद पहली टेस्टिंग

मार्च 2025 में YEIDA ने 35% से 60% तक रेट्स बढ़ा दिए थे। अब इन स्कीमों के जरिए अथॉरिटी यह देखना चाहती है कि लोग इस रेट हाइक को कैसे स्वीकार करते हैं। YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह के मुताबिक हमने सेक्टर 18 में रेजिडेंशियल प्लॉट्स की स्कीम लॉन्च की है, और इस हफ्ते और भी स्कीमें आ रही हैं। रेजिडेंशियल प्लॉट लकी ड्रॉ से दिए जाएंगे, जबकि बाकी स्कीमें ई-ऑक्शन से अलॉट होंगी।

Nifty मार्च के अपने निचले स्तर से 10% चढ़ा, म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों ने किया मालामाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।