Yes Bank के ग्राहकों को लगने वाला है झटका! क्रेडिट कार्ड पर बदले एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम

Yes BanK: ज्यादातर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियमों में बदलाव करने लगे हैं। अब इस गिनती में Yes Bank का नाम भी शामिल हो गया है। अब कार्डधारकों को घरेलू एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस के लिए नई शर्तें पूरी करनी होंगी

अपडेटेड Mar 07, 2024 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank: यस बैंक के कार्डधारकों को जल्द ही घरेलू लाउंज तक पहुंचने के लिए रिवाइज शर्तें पूरी करनी होगी।

Yes Bank Credit Car Holder New Rules: ज्यादातर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियमों में बदलाव करने लगे हैं। यस बैंक के कार्डधारकों को जल्द ही घरेलू एयरपोर्ट के लाउंज तक पहुंचने के लिए रिवाइज शर्तें पूरी करनी होगी। ये बदलाव सभी यस बैंक क्रेडिट कार्ड पर लागू हैं। यह उसी तरह के बदलाव हैं जो हाल में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), एसबीआई कार्ड (SBI Card) और कुछ अन्य के क्रेडिट कार्डधारकों ने 2023 में देखा था। खासकर जब भारत के अंदर हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच को कम करने की बात आई थी। उन्होंने एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए नियमों में बदलाव किया और क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम खर्च के मानदंडों को बढ़ा दिया।

हवाई अड्डे के लाउंज पहुंच पर खर्च के नए नियम – इनके पूरा होने पर ही मिलेगा एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

1 अप्रैल से लागू यस बैंक क्रेडिट कार्डधारक एक कैलेंडर तिमाही में 10,000 रुपये या अधिक खर्च करके कॉम्पलिमेंटरी लाउंज का एक्सेस मिलेगा। इसका मतलब है कि पिछली तिमाही में किया गया खर्च अगली तिमाही के लिए पहुंच को अनलॉक कर देगा।


एक तिमाही में खर्च करना होगा इतना

उदाहरण के लिए अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कॉम्पलिमेंटरी लाउंज एक्सेस के लिए 21 दिसंबर 2023 से 20 मार्च 2024 तिमाही के बीच न्यूनतम 10,000 रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में घरेलू लाउंज का उपयोग करने के लिए आपको 21 सितंबर, 2024 से 20 दिसंबर, 2024 के बीच न्यूनतम 10,000 रुपये खर्च करने होंगे। अनलॉक करने के लिए निम्नलिखित तिमाहियों में 10,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने होंगे। ये सभी नियम घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस के लिए हैं।

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नए नियम

एक कैलेंडर तिमाही में 10,000 रुपये या उससे अधिक के न्यूनतम खर्च नियमों को पूरा करने के बाद ही एयरपोर्ट पर कॉम्पलिमेंटरी लाउंज एक्सेस मिलेगा। इसके नंबर में बदलाव नहीं होगा। बैंक ने एक ईमेल के माध्यम से कार्डधारकों को घरेलू लाउंज एक्सेस के रिवाइज नियमों के बारे में सूचित किया है।

HDFC ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाया MCLR, महंगा होगा कार और होम लोन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 07, 2024 5:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।