आप अपने डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) पर रिटर्न कमा सकते हैं। ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म SafeGold ने यह सुविधा शुरू की है। इसमें कोई व्यक्ति अपने डिजिटल गोल्ड को लीज पर देकर रिटर्न कमा सकता है। चूंकि यह नई तरह की सेवा है, इसलिए लोगों के मन ने इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
आपको ज्वेलर का नाम और लीज का पीरियड तय करना होगा
इस सुविधा के लिए आपको सेफगोल्ड के डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा। इसमें आप अपना डिजिटल गोल्ड छोटे ज्वेलर्स को लीज पर देंगे। यह लीज तय अवधि के लिए होगी। इस दौरान आपको अपने डिजिटल गोल्ड पर रेंट मिलेगा, जो यील्ड के रूप में होगा। आपको खुद ज्वेलर्स का नाम और लीज की अवधि सेलेक्ट करनी होगी।सेफगोल्ड की वेबसाइट पर मौजूद ज्वेलर्स को वेरिफाई किया गया है। उनका केवाईसी भी किया गया है।
अधिकतम 20 ग्राम डिजिटल गोल्ड लीज पर दी जा सकती है
ज्वेलर लीज की अवधि के आधार पर आपको यील्ड ऑफर करेगा। कोई व्यक्ति इस सुविधा के तहत न्यूनतम 0.5 ग्राम से लेकर अधिकतम 20 ग्राम तक डिजिटल गोल्ड लीज पर दे सकता है। लीज की अवधि 30 दिन से लेकर 364 दिन तक हो सकती है। आप सालाना 3 से 6 फीसदी यील्ड की उम्मीद कर सकते हैं। यील्ड का कैलकुलेशन रोजाना के हिसाब से होगा। फिर इसे हर महीने आपके डिजिटल गोल्ड अकाउंट में डाल दिया जाएगा।
गोल्ड के रूप में मिलेगा रेंट
आपके लिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह यील्ड आपको गोल्ड के रूप में मिलेगी। लीज का पीरियड खत्म होने पर डिजिटल गोल्ड आपको वापस कर दिया जाएगा। आपको मिलने वाली यील्ड गोल्ड में होगी। इसे एक उदाहरण की मदद से आसानी से समझा जा सकता है। मान लीजिए आप 10 ग्राम डिजिटल गोल्ड तीन महीने के लिए सालाना 3 फीसदी यील्ड पर किसी ज्वेलर को लीज पर देते हैं। इस पर आपको तीन महीने के रेंट के रूप में 75 मिलीग्राम गोल्ड मिलेगा।
स्कीम से जुड़े रिस्क क्या है?
चूंकि यह स्कीम नई है, इसलिए इसके साथ कुछ रिस्क जुड़े हैं। डिजिटल गोल्ड लीजिंग एक अनरेगुलेटेड प्रोडक्ट है। इसका मतलब है कि किसी तरह के फ्रॉड की स्थिति में आप सेबी (SEBI) या RBI जैसे रेगुलेटर के पास शिकायत नहीं कर सकते हैं। दूसरा मसला लिक्विडिटी का है। लीज पीरियड के दौरान आप अपने डिजिटल गोल्ड को बेच नहीं सकते। एक्सपायरी से पहले लीज को कैंसिल भी नहीं किया जा सकता। हालांकि, ज्वेलर चाहे तो वह लीज को कैंसिल कर सकता है।
अगर ज्वेवर लीज पीरियड खत्म होने के बाद गोल्ड आपको लौटाने से इनकार कर देता है तो आपको बड़ा लॉस हो सकता है। इस बारे में सेफगोल्ड का कहना है कि उसने ग्राहकों के हितों की सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर मौजूद ज्वेलर से बैंक गारंटी ली है। बैंक गारंटी की वैल्यू लीज पर लिए जाने वाले गोल्ड की वैल्यू से ज्यादा है। लेकिन, सेफगोल्ड अपनी तरफ से ग्राहक को किसी तरह की गारंटी नहीं देती है।