Sawan 2025: सावन सोमवार का ये उपाय खोल सकता है बंद किस्मत के ताले, जानें विधि और फायदे

Sawan 2025: सावन का महीना शुरू होते ही भगवान शिव को प्रसन्न करने के खास उपाय अपनाए जाते हैं। इनमें एक ऐसा आसान उपाय भी है, जो बेहद प्रभावशाली माना जाता है। कहा जाता है कि इससे जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं। जानिए, इस उपाय में क्या है खास और कैसे करता है असर

अपडेटेड Jul 13, 2025 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
Sawan 2025: शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है।

सावन का महीना भगवान शिव की उपासना का सबसे पवित्र समय माना जाता है। इस दौरान भक्त तरह-तरह के उपाय करते हैं ताकि भोलेनाथ की कृपा पाई जा सके। ऐसा ही एक सरल लेकिन असरदार उपाय है शिवलिंग पर लौंग चढ़ाना। लौंग को धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों नजरिए से शुभ माना गया है। इसे शिव और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि जब कोई व्यक्ति सच्ची आस्था से शिवलिंग पर लौंग अर्पित करता है, तो उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, मन शांत होता है और भाग्य का साथ मिलने लगता है।

यह उपाय मानसिक तनाव को दूर करने में भी मदद करता है। यही वजह है कि सावन के सोमवार या महाशिवरात्रि जैसे शुभ दिनों पर लोग यह उपाय विशेष रूप से करते हैं, ताकि उन्हें सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मनचाही इच्छाओं की पूर्ति का आशीर्वाद मिल सके।

ज्योतिषीय लाभ भी मिलते हैं


ज्योतिष शास्त्र में लौंग को बहुत शक्तिशाली औषधि और उपाय माना गया है। शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से जीवन में धन, वैभव और सफलता बढ़ती है। ये उपाय उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जिनकी कुंडली में शनि, राहु या केतु जैसे ग्रह अशुभ फल दे रहे हैं। सावन के सोमवार या महाशिवरात्रि जैसे पावन दिनों पर ये उपाय करने से ग्रहों के दोषों का प्रभाव कम हो जाता है और भाग्य साथ देने लगता है। साथ ही, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर का वातावरण भी शांत रहता है।

विवाह और पारिवारिक समस्याओं से मिलती है राहत

अगर किसी की शादी में अड़चनें आ रही हैं या विवाह में देरी हो रही है, तो शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। खासतौर पर सावन के सोमवार को यह उपाय करने से मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होने की संभावना बढ़ती है। यह उपाय उन विवाहित लोगों के लिए भी लाभकारी होता है, जिनके दांपत्य जीवन में तनाव या समस्याएं चल रही हैं। लौंग का जोड़ा शिव-पार्वती के मिलन का प्रतीक होता है, जो वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और मधुरता लाने का संकेत देता है।

सही विधि से करें अर्पण, तभी मिले फल

इस उपाय को करते समय सही विधि का पालन करना आवश्यक है। सोमवार को सुबह स्नान कर शिवलिंग पर सबसे पहले गंगाजल या शुद्ध जल अर्पित करें। उसके बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करते हुए लौंग का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाएं। यह प्रक्रिया श्रद्धा और मन से की जाए तो शीघ्र फलदायी होती है। लौंग अर्पण के बाद थोड़ी देर ध्यान लगाएं और भगवान शिव से मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करें। ऐसा करने से व्यक्ति को मानसिक शांति, आर्थिक उन्नति और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है।

सावन के महीने में शिव को खुश करना है तो गलती से भी ये चीजें ना खाएं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।