Utpanna Ekadashi 2025: कब है उत्पन्ना एकादशी? इस दिन करें तुलसी के ये उपाय, मिलेगी माता लक्ष्मी की कृपा

Utpanna Ekadashi 2025: मार्गशीर्ष का महीना शुरू हो चुका है। इस हिंदू माह की पहली पहली एकादशी उत्पन्ना एकादशी होगी। इसका व्रत 15 नवंबर को किया जाएगा। इस दिन तुलसी के कुछ उपाय करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर को धन-धान्य से भर देती हैं। आइए जानें क्या हैं ये उपाय

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
उत्पन्ना एकादशी के व्रत में भगवान विष्णु के साथ एकादशी माता की पूजा की जाती है।

Utpanna Ekadashi 2025 date: मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं। इस एकादशी के व्रत में भगवान विष्णु के साथ एकादशी माता की पूजा की जाती है। माना जाता है कि मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को एकादशी माता उत्पन्न हुई थीं, इसी वजह से इस एकादशी का नाम उत्पन्ना एकादशी पड़ा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी माता ने मूर राक्षस का वध किया था। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु का पूजन और व्रत करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कब होगा उत्पन्ना एकादशी का व्रत और उसका पारण?

मार्गशीर्ष मास की एकादशी तिथि की शुरुआत 15 नवंबर, शनिवार को मध्यरात्रि 12 बजकर 49 मिनट पर होगी। इस तिथि का समापन 16 नवंबर, रविवार को मध्यरात्रि 2 बजकर 37 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी का व्रत 15 नवंबर, शनिवार को रखा जाएगा। उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण 16 नवंबर को किया जाएगा। व्रत का पारण दोपहर 01:10 बजे से दोपहर 03:18 बजे के बीच कर सकते हैं। उस दिन हरि वासर सुबह 09:09 बजे समाप्त होगा।

उत्पन्ना एकादशी पर तुलसी के उपाय

उत्पन्ना एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा और व्रत के साथ-साथ तुलसी माता की पूजा भी की जाती है। तुलसी माता को देवी लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है। इसलिए इस दिन तुलसी से संबंधित कुछ विशेष उपाय करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। माना जाता है कि इन अनुष्ठानों को करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है।


  • इस दिन तुलसी की मंजरी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन के स्थान पर रखनी चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।
  • इस दिन तुलसी माता को कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए। साथ ही दीपक जलाकर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए। यह उपाय भी धन लाभ के लिए होता है।
  • उत्पन्ना एकादशी के दिन तुलसी माता पर जल चढ़ाना चाहिए। उन्हें लाल चुनरी और सोलह सिंगार का सामान अर्पित करना चाहिए। इस से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में स्थाई रूप से वास करती हैं।
  • इस दिन सुबह स्नान के बाद तुलसी के पौधे की सात बार परिक्रमा करनी चाहिए। इसके बाद तुलसी के तने पर कलावा बांधना चाहिए इस उपाय को करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

Vrishchika Sankranti 2025: सूर्य इस दिन करेंगे वृश्चिक राशि में प्रवेश, जानें महत्व, पूजा विधि और मुहूर्त

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।