Get App

Bhaum Pradosh Vrat 2025 Katha: 3 शुभ योगों में भौम प्रदोष व्रत आज, जरूर सुनें ये व्रत कथा मिलेगा भगवान शिव और बजरंगबली का आशीर्वाद

Bhaum Pradosh Vrat 2025 Katha: मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहते हैं। इस दिन भगवान शिव के साथ हनुमान जी की भी पूजा की जाती है। प्रदोष व्रत प्रत्येक हिंदू माह में दो बार आता है। मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत आज मंगल को होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 7:00 AM
Bhaum Pradosh Vrat 2025 Katha: 3 शुभ योगों में भौम प्रदोष व्रत आज, जरूर सुनें ये व्रत कथा मिलेगा भगवान शिव और बजरंगबली का आशीर्वाद
सफला एकादशी का व्रत 15 दिसंबर को रखा जाएगा।

Bhaum Pradosh Vrat 2025 Katha: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है। भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित ये व्रत प्रत्येक हिंदू माह में दो बार आता है। एक बार कृष्ण पक्ष में और एक बार शुक्ल पक्ष में। इस व्रत का महत्व इस बात से और भी बढ़ जाता है, ये किसी दिन किया जा रहा है। जैसे शनिवार को पड़ने वाला प्रदोष व्रत शनि प्रदोष होता है और सोमवार को पड़ने वाला सोम प्रदोष व्रत होता है। प्रदोष व्रत जब मंगलवार के दिन पड़ता है तो इसे भौम प्रदोष व्रत कहते हैं। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव के साथ ही हनुमान ही की भी पूजा की जाती है। प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को किया जाता है।

भौम प्रदोष व्रत आज

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष या अगहन महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयदशी तिथि 2 दिसंबर को दोपहर 03.57 पर शुरू होगी और 3 दिसंबर को दोपहर 12.25 पर समाप्त हो जाएगी। प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में की जाती है। इसलिए भौम प्रदोष व्रत की पूजा भी मंगलवार 2 दिसंबर 2025 को मान्य रहेगी।

भौम प्रदोष व्रत पर 3 शुभ योग

सर्वाथ सिद्धि योग- 2 दिसंबर को सुबह 06.57 से रात 08.51 तक

अमृत सिद्धि योग- 2 दिसंबर सुबह 06.57 से रात 08.51 तक

रवि योग- 2 दिसंबर को रात 08.51 से देर रात 01.22 तक रहेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें