Chhath Puja 2025: छठ पूजा में नदी के तट पर घाट व्रतियों कतारों के साथ एक और दृश्य आमतौर पर देखने को मिलता है। इस दौरान व्रत करने वाली लगभग सभी महिलाएं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर लगाए नजर आती हैं। ये परंपरा बिहार, झारखंड, पूवी उत्तर प्रदेश और नेपाल में अधिकतर देखने को मिलती है। इसे लेकर कई तरह की मान्यताएं और पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। स्थानीय परंपराओं के अनुसार इसका संबध पति की लंबी उम्र और सुखी दांपत्य जीवन से है। आइए जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथाएं कौन सी हैं।

