Ganesh Visarjan 2025: गणेश चतुर्थी का 10 दिनों का त्योहार अपने समापन तक पहुंच गया है। आज अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की मूर्तियों के विसर्जन के साथ ये पर्व खत्म हो जाएगा। इस दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन सिर्फ परंपरा नहीं है, बल्कि ये प्रतिमा का पंचतत्व में विलीन होने का प्रतीक है। गणेश जी की प्रतिमा का शुभ मुहूर्त में विसर्जन का बहुत महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुभ मुहूर्त में प्रतिमा का विसर्जन शुभ फल देता है। इस साल अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए पूरे दिन में 3 शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं, जिनकी शुरुआत सुबह 7.36 बजे से हो रही है। आइए जानें और कितने बजे का है शुभ मुहूर्त