Jwalamukhi Yog 2025: हिंदू धर्म में कोई नया या बड़ा काम या जीवन के महत्वपूर्ण फैसले लेते समय शुभ-अशुभ योग देखा जाता है। माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए काम में सफलता मिलती है। वहीं, अशुभ योग में किए गए अच्छा काम का फल भी नकारात्मक हो जाता है। पंचांग के अनुसार, शनिवार 20 दिसंबर को ऐसा ही एक बहुत ही अशुभ योग बन रहा है, जिसमें सावधान रहना चाहिए। इसे ज्वालामुखी योग कहते हैं। ज्योतिष में ज्वालामुखी योग को बेहद अशुभ माना गया है। ये योग कुछ विशेष तिथियों और नक्षत्रों के मेल से बनता है। इस योग के दौरान शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। कहते हैं इस योग में कोई भी शुभ काम शुरू करने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानें क्या है ज्वालामुखी योग और कैसे बनता है? यह योग कब से कब तक है और इसमें कौन से 5 काम नहीं करने चाहिए?
