Credit Cards

Navratri Special: शादी में अड़चन या पैसों की तंगी से छुटकारा चाहते हैं, तो नवरात्र में करें नारियल का ये उपाय

Navratri Special: मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का पावन पर्व चल रहा है। कहते हैं कि मां इस समय अपने भक्तों की पुकार जरूर सुनती हैं। इसलिए नवरात्र में लोग मां का आशीर्वाद पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। आपको भी है पैसों की तंगी या शादी में आ रही अड़चन तो करें नारियल का ये उपाय

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:19 PM
Story continues below Advertisement
नारियल हर नकारात्मक ऊर्जा और बाधा को अपने अंदर ले लेता है।

Navratri Special: नवरात्र का पावन पर्व शुरू हो चुका है। भक्तों का अटूट विश्वास है कि इस अवधि में मां दुर्गा धरती पर आती हैं और उनकी मनोकामना पूरी करती हैं। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। अपने जीवन में मुश्किल हालात से जूझ रहे लोग मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्र में तरह-तरह के उपाय करते हैं। ग्रह शांति से लेकर, पैसों की तंगी, घर में कलेश या किसी शादी में आ रही अड़चन के लिए लोग मां अम्बे के सामने झोली फैलाकर आशीर्वाद मांगते हैं। ऐसा ही एक उपाय है श्रीफल यानी नारियल से जुड़ा, जिसे करने से जीवन की कई मुश्किलें दूर हो जाती हैं। आइए जानें इसके बारे में

क्या है नारियल का ये उपाय

ये उपाय आप पूरे नवरात्र में किसी भी दिन कर सकते हैं। इसे करने से जिंदगी में चल रही कोई भी समस्या का समाधान करने में मदद मिल सकती है। इस के लिए आपको एक जटा वाला नारियल लेना है। इस करने के लिए पूजा घर में बैठकर नारियल को अपनी गोद में रख लें। अब सच्चेमन से 108 बार ऊं दुर्गाय नमः मंत्र का जाप करते हुए मां दुर्गा से अपनी मन्नत मांगिए। सारी विधि पूरी करने के बाद इस नारियल को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिए। मान्यता है कि नारियल हर एक नकारात्मक ऊर्जा और बाधा को अपने अंदर ले लेता है। ऐसे में जिदंगी में आनेवाली हर बाधा धीरे-धीरे कम होने लगती है।

ये मुश्किलें होंगी दूर

  • इस उपाय को अपने लिए या फिर अपने बच्चों और पार्टनर के लिए भी कर सकते हैं।
  • इस उपाय की मदद से पैसों की तंगी या घर में पैसा बहुत आता है, मगर बरक्कत नहीं है, ऐसी समस्याओं ये जूझ रहे लोगों की परेशानी दूर होने लगती हैं।
  • घर-परिवार में आपसी रिश्तों में अनबन रहती है या आपस में कलेश है, तो ये उपाय घर में सुख-शांति ला सकता है।
  • शादी तय होने में दिक्कत आ रही है और सही पार्टनर नहीं मिल रहा है, तो ये उपाय मदद कर सकता है।


डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सामग्री जानकारी मात्र है। हम इसकी सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता का दावा नहीं करते। कृपया किसी भी कार्रवाई से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें

छोड़ दें ये बुरी आदतें, ऐसे लोगों के आसपास मंडराती हैं नकारात्मक शक्तियां

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।