Navratri Special: नवरात्र का पावन पर्व शुरू हो चुका है। भक्तों का अटूट विश्वास है कि इस अवधि में मां दुर्गा धरती पर आती हैं और उनकी मनोकामना पूरी करती हैं। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। अपने जीवन में मुश्किल हालात से जूझ रहे लोग मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्र में तरह-तरह के उपाय करते हैं। ग्रह शांति से लेकर, पैसों की तंगी, घर में कलेश या किसी शादी में आ रही अड़चन के लिए लोग मां अम्बे के सामने झोली फैलाकर आशीर्वाद मांगते हैं। ऐसा ही एक उपाय है श्रीफल यानी नारियल से जुड़ा, जिसे करने से जीवन की कई मुश्किलें दूर हो जाती हैं। आइए जानें इसके बारे में
क्या है नारियल का ये उपाय
ये उपाय आप पूरे नवरात्र में किसी भी दिन कर सकते हैं। इसे करने से जिंदगी में चल रही कोई भी समस्या का समाधान करने में मदद मिल सकती है। इस के लिए आपको एक जटा वाला नारियल लेना है। इस करने के लिए पूजा घर में बैठकर नारियल को अपनी गोद में रख लें। अब सच्चेमन से 108 बार ऊं दुर्गाय नमः मंत्र का जाप करते हुए मां दुर्गा से अपनी मन्नत मांगिए। सारी विधि पूरी करने के बाद इस नारियल को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिए। मान्यता है कि नारियल हर एक नकारात्मक ऊर्जा और बाधा को अपने अंदर ले लेता है। ऐसे में जिदंगी में आनेवाली हर बाधा धीरे-धीरे कम होने लगती है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सामग्री जानकारी मात्र है। हम इसकी सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता का दावा नहीं करते। कृपया किसी भी कार्रवाई से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें