Sawan 2025: सावन में आएंगे ये व्रत-त्योहार, नोट कर लें तारीख

भगवान शिव के पसंदीदा सावन मास का हर दिन त्योहार जैसा होता है। लेकिन इस माह के कुछ व्रत और त्योहारों का खास महत्व है। इसके प्रमुख व्रत और त्योहारों में रक्षा बंधन, हरियाली तीज, नाग पंचमी और शिवरात्रि हैं। आइए जानते हैं किस दिन मनाए जाएंगे ये त्योहार

अपडेटेड Jul 12, 2025 पर 11:38 PM
Story continues below Advertisement

Sawan 2025: हिंदू धर्म में श्रावण मास का बहुत महत्व है। पूरे देश में हिंदू इस मास में भगवान शिव की पूजा करते हैं और धूमधाम मनाते हैं। इस मास में जहां कई त्योहार आते हैं, वहीं सावन के सोमवार के व्रत का भी विशेष महत्व रहता है। मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत करने पर भगवान शिव और मां पार्वती का आर्शीवाद मिलता है। 2025 में सावन का महीना 11 जुलाई से 9 अगस्त के बीच मनाया जायेगा।

भगवान शिव के पसंदीदा सावन मास का यूं तो हर दिन त्योहार जैसा होता है। लेकिन इस माह के कुछ व्रत और त्योहारों का खास महत्व है। इसके प्रमुख व्रत और त्योहारों में रक्षा बंधन, हरियाली तीज, नाग पंचमी और शिवरात्रि है। इन्हें पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। इस पूरे माह के दौरान भोलेनाथ के भक्त अपने-अपने तरीके से उन्हें प्रसन्न कर आर्शीवाद पाने की कोशिश करते हैं।

सावन के सोमवार व्रत भगवान शिव को समर्पित आस्था का पर्व है। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को होगा, जबकि अंतिम सोमवार 4 अगस्त को होगा। यह उपवास मां पार्वती और महादेव से स्वास्थ्य, समृद्धि और वैवाहिक सुख का आर्शीवाद पाने के लिए किया जाता है। सावन के पहले सोमवार से 16 सोमवार व्रत शुरू करने की भी मान्यता है। इस व्रत के दौरान शिवलिंग पर दूध और बेल-पत्र आदि भोलेनाथ की प्रिय वस्तुएं चढ़ाने का विशेष महत्व है।

Sawan 2025 के सोमवार की तिथियां

पहला सोमवार - 14 जुलाई 2025

दूसरा सोमवार – 21 जुलाई 2025


तीसरा सोमवार – 28 जुलाई 2025

चौथा और अंतिम सोमवार – 04 अगस्त 2025

Sawan 2025 के व्रत-त्योहार

14 जुलाई- सावन का पहला सोमवार व्रत, संकष्टी चतुर्थी

21 जुलाई- सावन का दूसरा सोमवार, कामिका एकादशी

22 जुलाई- भौम प्रदोष व्रत

23 जुलाई- सावन शिवरात्रि

24 जुलाई- हरियाली अमावस्या

27 जुलाई- हरियाली तीज

28 जुलाई- सावन का तीसरा सोमवार

29 जुलाई- नाग पंचमी

04 अगस्त- सावन का चौथा सोमवार

05 अगस्त- श्रावण पुत्रदा एकादशी

06 अगस्त- प्रदोष व्रत

09 अगस्त- रक्षाबंधन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 12, 2025 11:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।