Sawan 2025: हिंदू धर्म में श्रावण मास का बहुत महत्व है। पूरे देश में हिंदू इस मास में भगवान शिव की पूजा करते हैं और धूमधाम मनाते हैं। इस मास में जहां कई त्योहार आते हैं, वहीं सावन के सोमवार के व्रत का भी विशेष महत्व रहता है। मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत करने पर भगवान शिव और मां पार्वती का आर्शीवाद मिलता है। 2025 में सावन का महीना 11 जुलाई से 9 अगस्त के बीच मनाया जायेगा।
भगवान शिव के पसंदीदा सावन मास का यूं तो हर दिन त्योहार जैसा होता है। लेकिन इस माह के कुछ व्रत और त्योहारों का खास महत्व है। इसके प्रमुख व्रत और त्योहारों में रक्षा बंधन, हरियाली तीज, नाग पंचमी और शिवरात्रि है। इन्हें पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। इस पूरे माह के दौरान भोलेनाथ के भक्त अपने-अपने तरीके से उन्हें प्रसन्न कर आर्शीवाद पाने की कोशिश करते हैं।
सावन के सोमवार व्रत भगवान शिव को समर्पित आस्था का पर्व है। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को होगा, जबकि अंतिम सोमवार 4 अगस्त को होगा। यह उपवास मां पार्वती और महादेव से स्वास्थ्य, समृद्धि और वैवाहिक सुख का आर्शीवाद पाने के लिए किया जाता है। सावन के पहले सोमवार से 16 सोमवार व्रत शुरू करने की भी मान्यता है। इस व्रत के दौरान शिवलिंग पर दूध और बेल-पत्र आदि भोलेनाथ की प्रिय वस्तुएं चढ़ाने का विशेष महत्व है।
Sawan 2025 के सोमवार की तिथियां
पहला सोमवार - 14 जुलाई 2025
तीसरा सोमवार – 28 जुलाई 2025
चौथा और अंतिम सोमवार – 04 अगस्त 2025
Sawan 2025 के व्रत-त्योहार
14 जुलाई- सावन का पहला सोमवार व्रत, संकष्टी चतुर्थी
21 जुलाई- सावन का दूसरा सोमवार, कामिका एकादशी
22 जुलाई- भौम प्रदोष व्रत
24 जुलाई- हरियाली अमावस्या
28 जुलाई- सावन का तीसरा सोमवार
04 अगस्त- सावन का चौथा सोमवार
05 अगस्त- श्रावण पुत्रदा एकादशी