Shardiya Navratri 2025: इस बार नवरात्र में बढ़ा एक दिन, जानें किस दिन किया जाएगा महाअष्टमी का व्रत

Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा को समर्पित नवरात्र का व्रत हर साल आश्विन मान की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है। इस साल भक्तों को मां की आराधना करने के लिए एक दिन अधिक मिल रहा है। इसकी वजह से भक्तों में महाअष्टमी व्रत की तिथि को लेकर दुविधा है। आइए जानें इसकी सही तारीख

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी का व्रत 30 सितंबर के दिन किया जाएगा।

Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित ये पर्व हर साल आश्विन मास की प्रतिप्रदा से शुरू होता है और 10 दिनों के बाद विजया दशमी के साथ समाप्त होता है। इस साल शारदीय नवरात्र का पर्व 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए कलश स्थापना की जाती है। इसके साथ ही मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का उत्सव शुरू होता है। नवरात्र का पर्व सिर्फ धार्मिक नजरिये से अहमियत नहीं रखता, बल्कि ये बताता है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है। ये हमें डटकर चुनौतियों का समाना करने की सीख देता है।

खास बात ये है कि इस बार मां दुर्गा के भक्तों को उनकी सेवा करने के लिए एक दिन अधिक मिल रहा है। यानी इस साल नवरात्र 9 दिनों के न होकर 10 दिनों के होंगे। इस वजह से मां के बहुत से भक्त महाअष्टमी की सही तारीख को लेकर दुविधा में हैं। नवरात्र में जितना महत्व मां दुर्गा की पूजा का माना जाता है उतनी ही अहमियत महाअष्टमी के व्रत और उस दिन किए जाने वाले कन्या पूजन की भी होती है। आइए जानते हैं कब होगा महाअष्टमी का व्रत

नवरात्रि में बढ़ा एक दिन

देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने न्यूज 18 को बताया कि शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर को प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापन के साथ होगी। 23 सितंबर को द्वितीया तिथि है, वहीं 24 और 25 दोनों दिन तृतीया तिथि रहने वाली है। इस वजह से इस साल की नवरात्र 10 दिनों के होंगे। इस साल नवरात्र में दुर्लभ संयोग भी बनने जा रहा है। पूरे 10 दिनों तक रहने वाला यह नवरात्र का पर्व बहुत शुभ रहेगा।

कब होगा महाअष्टमी का व्रत

इस साल के नवरात्र में एक तिथि बढ़ जाने के कारण अष्टमी के व्रत को लेकर भक्तों असमंजस में हैं। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि महाअष्टमी का व्रत 30 सितंबर को रखा जाएगा। 1 अक्टूबर को महानवमी होगी और व्रत का पारण किया जाएगा। 2 अक्टूबर के दिन विजयादशमी होगी और मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के साथ इस पर्व का समापन होगा।


Jitiya Vrat 2025: 13 सितंबर को नहाय खाय से शुरू होगा व्रत, यहां पढ़ें जिउतिया व्रत की कथा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2025 8:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।