Surya Grahan 2025: सितंबर का महीना कई बड़ी और दुर्लभ ज्योतिषीय और खगोलीय घटना का गवाह है। आने वाले दिनों में सर्वपितृ अमावस्या पर आंशिक सूर्य ग्रहण का संयोग बन रहा है। सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितृ पक्ष का समापन होता है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन हमारे पूर्वज धरती लोक से विदा हो जाते हैं। सर्वपितृ अमावस्या के दिन अपने पितरों का श्रद्धापूर्वक श्राद्ध करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों को आशर्वाद देते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार सर्वपितृ अमावस्या 21 सितंबर को मनाई जाएगी।