Alyssa Healy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली के बिना उतर सकती है। टीम की हेड कोच शेली निट्स्के ने बताया कि हीली अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, हालांकि टीम को उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद है।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक खेले गए 7 में से 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, भारतीय टीम ने 6 में से 3 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया है। अब सबकी निगाहें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस रोमांचक सेमीफाइनल पर टिकी हैं।
शेली निट्स्के ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वह फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं, लेकिन उनकी जांच जारी है। हम सेमीफाइनल के लिए उनके फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं, हालांकि मैच में अभी कुछ दिन बाकी हैं। जैसे-जैसे हम सेमीफाइनल के करीब पहुंचेंगे, उनका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा।” टूर्नामेंट से पहले कई चोटों से जूझने के बाद, एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ शतक लगाकर शानदार वापसी की थी और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी एक और शतक जड़ा।
कब लगी थी एलिसा हीली को चोट
एलिसा हीली को 19 अक्टूबर को प्रैक्टिस के दौरान पिंडली में चोट लगी, जिसकी वजह से वह इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच नहीं खेल पाईं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने उनके बिना भी अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों मैच छह और सात विकेट से जीत लिए। लेकिन जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत से विजाग में ग्रुप मैच खेला था, तब हीली ने 49वें ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई थी।