DC vs LSG Highlights Score, IPL Match 2025: आईपीएल का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को एक विकेट से हराया। लखनऊ ने दिल्ली को 210 रनों का टारगेट दिया है। जिसको दिल्ली ने आखिरी ओवर तक हासिल किया
DC vs LSG Highlights Score, IPL Match 2025: आईपीएल का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। लखनऊ ने दिल्ली को 210 रनों का टारगेट दिया है। दिल्ली ने इस मैच को आखिरी ओवर में जीत हासिल कि
DC vs LSG Highlights Score, IPL Match 2025: आईपीएल का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। लखनऊ ने दिल्ली को 210 रनों का टारगेट दिया है। दिल्ली ने इस मैच को आखिरी ओवर में जीत हासिल किया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है।
लखनऊ की शुरुआत काफी शानदार रही। मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार तूफानी पारी खेली। मिशेल मार्श ने 72 रन, निकोलस पूरन 75 रन, डेविड मिलर 27 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट लिया। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिला। दिल्ली को 8 झटके लग चुके हैं।
दिल्ली की ओर से विपराज निगम ने 39 रन और इम्पेक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। अक्षर पटेल ने 22 रन, ट्रिस्टन स्टब्स 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं लखनऊ को ओर से दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर, सिद्दार्थ और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले।
आईपीएल में लखनऊ और दिल्ली के बीच अब तक 5 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से 3 बार लखनऊ ने जीत दर्ज की, जबकि 2 बार दिल्ली को सफलता मिली। पिछले सीजन में दोनों टीमें दो बार भिड़ीं और दोनों ही मुकाबले में दिल्ली ने जीत दर्ज की है। हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बता दें कि पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी दिल्ली की टीम अपने दो मैच यहां खेलेगी। वहीं अगर विशाखापट्टनम की पिच की बात करें, तो यहां कि विकेट काली मिट्टी से बना है। ये पिच पर हाई स्कोरिंग है और यहां काफी रन बनते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में ही यहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। विशाखापत्तनम में अब तक कुल 15 मैच हुए हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सात बार जीत मिली है।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। वहीं इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।