Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बेहद खास अंदाज में अपना 32वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी थी। इस दौरान क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा के साथ रोमांटिक कैंडललाइट डिनर और सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो फैंस के साथ शेयर की है। हार्दिक पांड्या ने अपने जन्मदिन की कुछ खास क्लिप इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कीं है।
शेयर की ये फोटो
हार्दिक पांड्या की स्टोरी की पहली स्लाइड में “हैप्पी बर्थडे” लिखा हुआ चॉकलेट केक दिखता है। वहीं दूसरे स्लाइड में हार्दिक ने अपनी एक फोटो शेयर की है। इसके बाद एक स्लाइड में उनके लिए रखे गया सरप्राइज की दिख रहा है, जबकि दूसरी में फर्श पर हार्दिक और माहिका के पैर दिखाई दे रहा हैं। वहीं चौथी स्लाइड में फ्लोर पर बर्थडे का दिल को छू लेने मैसेज लिखा गया है। आखिरी क्लिप में हार्दिक और माहिका के बीच एक प्यारा और सुकून भरा पल शेयर किया, जहां दोनों बीच पर वॉक करते नजर आ रहे थे।
हार्दिक ने किया कन्फर्म
इस हफ्ते की शुरुआत में हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कुछ हफ्ते पहले ही दोनों के रोमांस की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई थी। बाद में हार्दिक ने अपने जन्मदिन की पार्टी की कई तस्वीरें और कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए अपने जीवन के नए चैप्टर की झलक दिखाई।
इससे पहले नताशा से की थी शादी
हार्दिक पांड्या ने पहले मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा अगस्त्य है। दोनों ने 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। हालांकि, जुलाई 2024 में इस कपल ने अलग होने का फैसला किया था।
IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के बीच ICC इस खिलाड़ी पर लिया बड़ा एक्शन, टीम इंडिया के खिलाफ की थी ऐसी हरकत
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।