IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैनबरा मैदान पर बारिश की वजह से बार-बार खेल को रोका गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम 5 ओवर का मैच खेली थी। उसी समय कैनबरा में बारिश होने लगी। बारिश होने की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। बारिश की वजह से मुकाबले को 18-18 ओवर का कर दिया गया है।
बारिश आने से पहले भारत को एक झटका लग चुका है। नाथन एलिस ने अभिषेक शर्मा 19 रन पर पवेलियन भेजा। भारत के सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है। भारत की टीम 9.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 97 रन बना ली है। बारिश की वजह से मुकाबले को रोक दिया गया है।
बारिश की वजह से रुका मुकाबला
कैनबरा में बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन मैचों को वनडे मुकाबला खेला गया था। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की है। वहीं पर्थ में खेले गए वनडे मैच में भी बारिश ने बार-बार खलल डाली थी। ये मुकाबला 26-26 ओवर का खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 में भी बारिश बार-बार खलल डाल रही है। एशिया कप 2025 जीतने के बाद भारत का टी20 का ये पहला मुकाबला है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ चार महीने बाकी हैं। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम मानी जा रही है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होगा, दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न, तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट, चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और पांचवा और आखिरी टी20 मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।