IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच का पहला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहा है। वहीं इस मैच शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हार गए। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। वहीं टॉस हारने के बाद गिल ने कहा कि उन्हें लगता है वह शायद सिर्फ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ही टॉस जीत पाएंगे। बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की टीम 5 वीकेट खोकर 136 रन बना ली है। इस मुकाबले में अबतक जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए है। साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही है।
टॉस में हारने के बाद शुभमन गिल ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'उम्मीद है कि मैं केवल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ही टॉस जीत पाऊंगा।' शुभमन गिल ने कहा, “पिच अच्छी दिख रही है और तेज गेंदबाजों को इसमें शुरुआत में थोड़ी मदद मिलेगी। हमारे ड्रेसिंग रूम का माहौल भी बढ़िया है और टीम जोरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। यह टेस्ट सीरीज हमारे लिए बहुत अहम है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच में कुछ टर्न भी देखने को मिल सकता है। रेड्डी की जगह ऋषभ पंत टीम में आए हैं और अक्षर पटेल भी वापस लौटे हैं।”
बता दें WTC पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम इस समय तीसरे स्थान पर है। अगर भारत ये सीरीज जीतती है तो वो टॉप 2 में आ जाएंगी।
जुलाई में इंग्लैंड में लगी चोट से उभरकर ऋषभ पंत अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्होंने ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में ली है। वहीं अक्षर पटेल की भी वापसी हुई है, जिन्हें साई सुदर्शन की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया, क्योंकि भारत चार स्पिनरों के साथ उतरा है। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पसलियों की चोट के कारण बाहर हो गए, और उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया है।
भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, रयान रिकल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर), साइमन हार्मर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज